जबलपुर। अगर आप हवाई यात्री है तो यह आपके लिए बुरी खबर है. संस्कारधानी से चलने वाली स्पाइसजेट की सारी उड़ानों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है. इस मामले में अभी तक स्पाइसजेट और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. स्पाइसजेट ने अपनी ऑनलाइन बुकिंग को भी बंद कर दिया है, जिसको लेकर यात्री नाराजगी जता रहे हैं.
फ्लाइट की बुकिंग भी नहीं हो रहीः इससे पहले स्पाइसजेट ने बिना किसी सूचना के 2 मार्च से 17 मार्च तक जबलपुर से अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं. इसके तहत मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद के साथ पुणे के लिए सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी गई थी. अब विमानन कंपनी ने टेक्निकल कारणों का हवाला देते हुए जबलपुर से अपना ऑपरेशन सस्पेंड कर दिया है. इसके चलते स्पाइसजेट की फ्लाइट की बुकिंग नहीं हो पा रही है.
4 डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही थी स्पाइसजेटः स्पाइसजेट जबलपुर से चार डेस्टिनेशन मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही थी. 18 मार्च से पुणे छोड़कर सभी तीन डेस्टिनेशन की फ्लाइट की बुकिंग हो रही थी, लेकिन अब अभी बुकिंग्स बंद हो चुकी हैं. स्पाइसजेट द्वारा जबलपुर से उड़ानें बंद करने के बाद दूसरी एयरलाइन की चांदी हो रही है. बाकी एयरलाइंस ने जबलपुर रूट पर यात्री किराए में वृद्धि कर दी है. जबलपुर से दिल्ली यात्रा की टिकट पहले 6 से 7 हजार रुपए की थी, अब इसके लिए यात्रियों को 15 से 18 हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं.
Must Read:- ये खबरें भी पढ़ें.. |
दूसरी एयरलाइंस ने किराया बढ़ाया: जबलपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने बताया कि स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स की जबलपुर से सर्विस थी. स्पाइसजेट ने यहां से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए अपनी सर्विस बंद कर दी हैं. इसको देखते हुए बाकी विमानन कंपनियों ने टिकटों को महंगा कर दिया है. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.