जबलपुर। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या अब 28 पहुंच गई है. शनिवार के दिन जबलपुर वासियों के लिए काफी सुखद रहा है और मेडिकल कॉलेज से 11 कोरोना वायरस पॉजिटिव लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, बता दें की ये सभी बीते 15 दिनों से क्वारंटाइन सेंटर में थे और जब इनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई, तो स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला लिया.
वहीं कोरोना वायरस को हराकर जंग जीतने वालो ने मेडिकल कॉलेज से बाहर निकलने से पहले ही छत से हाथ हिलाकर अपनी जीत का इशारा किया. सराफा निवासी महिला ने बताया की जब उसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तब वो बहुत ज्यादा घबरा गई थीं, उन्हें लग रहा था कि मेडिकल कॉलेज जाकर वो ठीक होंगी या नहीं और आज जबकि वो पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा रही हैं तो वो काफी खुश हैं.
वहीं कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति ने बताया की क्वारंटाइन के दिनों में मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने उनका अच्छा ख्याल रखा और साथ ही खाने-पीने सहित दवाई में भी किसी तरह से कमी नहीं हुई.
स्वास्थ्य होकर घर जाने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने हिदायत दी है की आगामी 14 दिनों तक सभी लोग अपने आपको होम क्वारंटाइन में रखेंगे. बता दें कि जबलपुर में अभी तक 116 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस है, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या अब 28 हो गई है.
वहीं कोरोना से स्वस्थ होने पर जिन्हें मेडिकल कॉलेज से शनिवार को डिस्चार्ज किया गया. कोरोना से स्वस्थ होने पर आज उन मरीजों को मेडिकल कॉलेज से को डिस्चार्ज किया गया जो 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे.