इंदौर। शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातें आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं. बुधवार को देर रात एमआईजी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया. एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला घर के बाहर टहल रही थी. उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.
घर के बाहर टहल रही महिला का छीना चेन
जिस महिला के साथ यह घटना हुई वह एक प्रोफेसर है. देर रात वह खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी और इसी दौरान बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और चेन लूट कर फरार हो गए. फिलहाल प्रोफेसर ने पूरे मामले की शिकायत एमआईजी थाना पुलिस को की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.