ETV Bharat / state

पश्चिमी मध्यप्रदेश में बदला मौसम, बादल छाने के साथ हुई हल्की बारिश हल्की - पश्चिमी मध्यप्रदेश में बदला मौसम

गर्मी से झुलस रहे लोगों को बुधवार रात से कुछ राहत मिल गई है. गुरुवार को बादल छाए रहे. इसलिए दिन में मौसम रोज की तुलना में खुशगवार रहा. मौसम केंद्र का कहना है कि मालवा-निमाड़ में चार-पांच दिन तक हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. (Weather changed in western MP) (Weather in Madhya Pradesh)

Weather changed in western MP
पश्चिमी मध्यप्रदेश में बदला मौसम
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:15 PM IST

इंदौर। देश के विभिन्न इलाकों में तेज गर्मी के बावजूद पश्चिमी मध्य प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है. यहां गुरुवार को बादल छाने के साथ ही अंचल में भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक अंचल के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश और बिजली चमक के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है.

पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम बदला : दरअसल, पिछले दिनों बने पश्चिम विक्षोभ के कारण जलवायु परिवर्तित हो चुकी है. इसका असर है कि मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है. इस कारण कारण कभी गर्मी तो कम ठंडक महसूस हो रही है. हालांकि इन दिनों मौसम वैज्ञानिकों आगामी दिनों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार जता रहे हैं. ग्रामीण मौसम केंद्र के प्रोफेसर डॉ. एचएल खपेडिया की मानें तो आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 35 से 38 तक रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 27 से 28 डिग्री तक रहने की संभावना है.

एमपी में आसमान से बरस रही है आग, राजगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ तापमान, आज भोपाल संभाग में बारिश के आसार

चार-पांच दिन तक धूप से राहत : मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह स्थिति निर्मित हुई हैं. इसकी वजह से कम दबाव के क्षेत्र बन रहा है. यह चक्रवात राजस्थान में निर्मित हो गया है. इस कारण पश्चिम बंगाल से जो हवा आ रही है, उसमें नमी प्राप्त हो रही है. आने वाले 25 अप्रैल तक मालवा- निमाड़ में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने के आसार भी बने हुए हैं. इस दौरान शहर में मौसम आगामी कुछ दिनों तक ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई गई है.

इंदौर। देश के विभिन्न इलाकों में तेज गर्मी के बावजूद पश्चिमी मध्य प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है. यहां गुरुवार को बादल छाने के साथ ही अंचल में भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक अंचल के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश और बिजली चमक के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है.

पश्चिम विक्षोभ के कारण मौसम बदला : दरअसल, पिछले दिनों बने पश्चिम विक्षोभ के कारण जलवायु परिवर्तित हो चुकी है. इसका असर है कि मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है. इस कारण कारण कभी गर्मी तो कम ठंडक महसूस हो रही है. हालांकि इन दिनों मौसम वैज्ञानिकों आगामी दिनों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार जता रहे हैं. ग्रामीण मौसम केंद्र के प्रोफेसर डॉ. एचएल खपेडिया की मानें तो आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 35 से 38 तक रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 27 से 28 डिग्री तक रहने की संभावना है.

एमपी में आसमान से बरस रही है आग, राजगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ तापमान, आज भोपाल संभाग में बारिश के आसार

चार-पांच दिन तक धूप से राहत : मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह स्थिति निर्मित हुई हैं. इसकी वजह से कम दबाव के क्षेत्र बन रहा है. यह चक्रवात राजस्थान में निर्मित हो गया है. इस कारण पश्चिम बंगाल से जो हवा आ रही है, उसमें नमी प्राप्त हो रही है. आने वाले 25 अप्रैल तक मालवा- निमाड़ में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने के आसार भी बने हुए हैं. इस दौरान शहर में मौसम आगामी कुछ दिनों तक ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.