ETV Bharat / state

विजयवर्गीय, सिंधिया और आनंद महिंद्रा ने गांधी जयंती पर चलाया चरखा - anand mahindra

इंदौर एयरपोर्ट पर भी गांधी जयंती मनाई गई. इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने इंदौर पहुंचे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी बापू की धरोहर चरखे को चलाया और सूत काता.

विजयवर्गीय, सिंधिया और आनंद महिंद्रा ने गांधी जयंती पर चलाया चरखा
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:18 PM IST

इंदौर। बापू की 150 जयंती पर शहर के विभिन्न संस्थानों में आयोजन हुए. वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर भी गांधी जयंती मनाई गई. इस दौरान अलग- अलग कार्यक्रमों में शामिल होने इंदौर पहुंचे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी बापू की धरोहर चरखे को चलाया और सूत काता. यह पहला अवसर था जब एयरपोर्ट पर किसी वीआईपी द्वारा चरखा चलाया गया हो.

vijayvargiya scindia and anand mahindra run spinning wheel on gandhi jayanti
विजयवर्गीय, सिंधिया और आनंद महिंद्रा ने गांधी जयंती पर चलाया चरखा

इंदौर। बापू की 150 जयंती पर शहर के विभिन्न संस्थानों में आयोजन हुए. वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर भी गांधी जयंती मनाई गई. इस दौरान अलग- अलग कार्यक्रमों में शामिल होने इंदौर पहुंचे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी बापू की धरोहर चरखे को चलाया और सूत काता. यह पहला अवसर था जब एयरपोर्ट पर किसी वीआईपी द्वारा चरखा चलाया गया हो.

vijayvargiya scindia and anand mahindra run spinning wheel on gandhi jayanti
विजयवर्गीय, सिंधिया और आनंद महिंद्रा ने गांधी जयंती पर चलाया चरखा
Intro:देश भर में आज गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई और बापू की 150 भी जयंती पर विभिन्न संस्थानों में भव्य आयोजन हुए इस क्रम में आज इंदौर एयरपोर्ट पर भी गांधी जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत ज्योतिरादित्य सिंधिया और उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी बापू की धरोहर चरखे को चलाया और सूत काताBody:दरअसल विजयवर्गीय सिंधिया और महिंद्रा तीनों आज अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे इस बीच जब एयरपोर्ट पर आयोजित गांधी जयंती समारोह में उन्हें हिस्सा लेने का अवसर मिला तो सभी ने बारी-बारी से चरखे पर अपना हाथ आजमाया इस दौरान तीनों ने ही रुई से चरखे पर धागा भी बनाया यह पहला अवसर था जब एयरपोर्ट पर इस तरह किन्ही वीआईपी द्वारा चरखा चलाया गया हो लिहाजा तीनों के ही चरखा चलाते हुए फोटो जमकर वायरल हुए साथ ही तीनों ने इसे यादगार क्षण बतायाConclusion:आयोजन स्थल के फोटो चरखा चलाते हुए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.