इंदौर। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान ने देश के विभिन्न धर्मों, जातियों और भाषाओं को एकजुट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के साथ इसे आगे बढ़ा रहे हैं.
यात्रा से कोई असर नहीं पड़ेगा : राहुल को यात्रा से राजनीतिक रूप से लाभ नहीं होगा. जब तक मोदी पीएम हैं राहुल गांधी की किसी यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेस के आठ विधायकों के बारे में पूछे जाने पर, अठावले ने कहा कि विकास हुआ क्योंकि राहुल गांधी का नेतृत्व पसंद नहीं है.
कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में कुछ भी नहीं बचा है. वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने छोड़ दिया, बाकी लोग चले गए, क्योंकि वे राहुल गांधी के नेतृत्व से नाखुश हैं. कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. आठवले यहां अपने मंत्रालय की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने आए हैं.