इंदौर। पुलिस प्रशासन या सरकारें महिला अपराध पर रोक लगाने के जितने भी दावे कर लें, पर इसमें रत्ती मात्र भी कमी नहीं आ रही है, बल्कि महिला अपराध हर दिन बढ़ता ही जा रहा है, पर इसके लिए समाज ही जिम्मेदार है, जब तक समाज में रहने वाले लोग महिला अपराध को रोकने के लिए आगे नहीं आएंगे, तब तक महिला अपराध में कमी आना संभव नहीं है क्योंकि घर के अंदर-बाहर, खेत-खलिहान, स्कूल-कॉलेज, हॉट बाजार कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, घर में रहने पर भी पड़ोसी आदि गिद्ध की तरह नजरें गड़ाए रहते हैं कि कब मौका मिले और वो महिला को दबोच लें, मौजूदा वक्त में महिला अपराध में शामिल नाबालिगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.
चार दोस्तों के साथ मिल परिचित युवती को उठाया, दो दिनों तक बंधक बना पांचों ने किया गैंगरेप
एमआइजी थाना क्षेत्र में 34 साल की एक महिला जब गर्भवती हो गई, उसके साथ महीने बाद उसके पति को शक हुआ, जब पति ने कड़ाई से पूछा तो महिला ने दो नाबालिग युवकों के जुल्म की दास्तां अपने पति को सुनाई, जिसके बाद पति अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और दोनों आरोपियों के खिलाफ रेप व धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने रेप के दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा है और आरोपियों को जेल भिजवाने की तैयारी कर रही है.
34 वर्षीय महिला से नाबालिगों ने किया रेप
34 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि एक दिन वह अपने बच्चे के साथ घर में अकेली थी, तभी दोनों आरोपी घर में घुस आये और उसके बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाने लगे और बच्चे की जान बख्शने की एवज में दोनों ने उसके साथ रेप किया, फिर मुंह खोलने पर उसके बच्चे और पति की हत्या करने की धमकी देकर फरार हो गए, उसके बाद से दोनों आरोपी आये दिन उसके साथ रेप करते रहे, तभी वह गर्भवती हो गई, इसके बाद भी आरोपी नहीं माने और जब मन करे तब उसका यौन शोषण करने उसके घर में पहुंच जाते थे.
सात माह की गर्भवती होने पर खुला राज
जब महिला सात माह की गर्भवती हो गई, तब पति को शक हुआ, जिसके बाद पारिवारिक कलह बढ़ने लगा, तब जाकर महिला ने अपने पति को दोनों नाबालिग पड़ोसियों की करतूत बताई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पूछताछ कर रही है क्योंकि पुलिस को शक है कि कहीं ये आरोपी दूसरी महिलाओं को भी हवस का शिकार न बना रहे हों.