इंदौर। कनाडिया पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के ठिकाने से 15 वाहन भी जब्त किये हैं. दबिश के दौरान कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस को तलाश है.
कनाडिया पुलिस ने पिछले दिनों लूट के मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ के दौरान वाहन चोर गिरोह की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने धार और मंदसौर में बदमाशों के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी इंदौर, देवास, भोपाल और उज्जैन सहित कई शहरों में मजदूर बनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. ये आरोपी चोरी किए गए वाहनों को सस्ते दामों में करीब 8 से 10 हजार में ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते थे. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को चोरी की दूसरी वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद है.