ETV Bharat / state

प्रदेश के पहले डिजिटल बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं है खास

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस बजट में आम जनता के लिए कुछ खास नहीं है. इंदौर की जनता का कहना है कि बजट से जो आस लगाई थी वह पूरी नहीं हो पाई है.

First budget of fourth term of Shivraj government
शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:00 PM IST

इंदौर। शिवराज सरकार ने अपने चौथे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश सरकार का बजट पेश किया. यह बजट प्रदेश के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट के रूप में रखा गया. केंद्र सरकार के बजट की तर्ज पर प्रदेश का बजट रखा गया. बजट को लेकर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के लोगों द्वारा अपनी प्रतिक्रियाएं रखी.

प्रदेश के पहले डिजिटल बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं है खास
  • आम जनता के लिए बजट में कुछ खास नहीं

शहर के लोगों का कहना है कि बजट से काफी उम्मीदें थी. बजट में सबसे ज्यादा उम्मीद टैक्स में कमी किए जाने के साथ-साथ पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों पर कमी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन इस तरह का कोई भी कदम प्रदेश सरकार की तरफ से बजट में सामने नहीं आया. बजट में केवल योजनाओं के नाम पर विभिन्न बातें रखी गई है. आम जनता के लिए इस बजट में कुछ भी खास नहीं है.

  • इंदौर को मिली दो बड़ी सौगात

प्रदेश सरकार के बजट में इंदौर को दो सौगात मिली है. जिसमें मुख्य तौर पर इंदौर में टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने के साथ-साथ शहर में एक कैंसर हॉस्पिटल भी खोले जाने का प्रस्ताव बजट में लाया गया है. बजट में इंदौर और भोपाल के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए भी प्रस्ताव किया गया है. करीब 262 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट के लिए दिए गए हैं. ताकि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को तेजी मिल सके.

MP बजट पर महिलाओं की प्रतिक्रियाएं : LIVE

  • गैस और पेट्रोल के दामों में कमी होने की थी उम्मीद

ईटीवी भारत में शहर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलाने पहुंचे लोगों से जब बात की तो उनका कहना था कि, बजट से हालांकि कोई ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लेकिन यह उम्मीद जरूर थी कि आम जनता की जेब पर जिस तरह से पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों का भार पड़ रहा है, उसमें कुछ कमी की जाएगी. लेकिन उम्मीद के अनुसार प्रदेश का बजट आम जनता के लिए नहीं रहा. इसमें कुछ खास प्रावधान नहीं किए गए, जिससे आम जनता को किसी भी तरह की राहत मिल सके.

  • नहीं लगाया जाएगा नया टैक्स

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि प्रदेश में नया कोई भी नया टैक्स लागू नहीं किया जाएगा. वहीं पुराने किसी भी टैक्स में वृद्धि नहीं की जाएगी. हालांकि आम जनता ने उम्मीद लगाई थी कि विभिन्न तरह के टैक्सों में कमी होगी. जिसके चलते पब्लिक को राहत मिलेगी. लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया.

इंदौर। शिवराज सरकार ने अपने चौथे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश सरकार का बजट पेश किया. यह बजट प्रदेश के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट के रूप में रखा गया. केंद्र सरकार के बजट की तर्ज पर प्रदेश का बजट रखा गया. बजट को लेकर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के लोगों द्वारा अपनी प्रतिक्रियाएं रखी.

प्रदेश के पहले डिजिटल बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं है खास
  • आम जनता के लिए बजट में कुछ खास नहीं

शहर के लोगों का कहना है कि बजट से काफी उम्मीदें थी. बजट में सबसे ज्यादा उम्मीद टैक्स में कमी किए जाने के साथ-साथ पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों पर कमी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन इस तरह का कोई भी कदम प्रदेश सरकार की तरफ से बजट में सामने नहीं आया. बजट में केवल योजनाओं के नाम पर विभिन्न बातें रखी गई है. आम जनता के लिए इस बजट में कुछ भी खास नहीं है.

  • इंदौर को मिली दो बड़ी सौगात

प्रदेश सरकार के बजट में इंदौर को दो सौगात मिली है. जिसमें मुख्य तौर पर इंदौर में टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने के साथ-साथ शहर में एक कैंसर हॉस्पिटल भी खोले जाने का प्रस्ताव बजट में लाया गया है. बजट में इंदौर और भोपाल के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए भी प्रस्ताव किया गया है. करीब 262 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट के लिए दिए गए हैं. ताकि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को तेजी मिल सके.

MP बजट पर महिलाओं की प्रतिक्रियाएं : LIVE

  • गैस और पेट्रोल के दामों में कमी होने की थी उम्मीद

ईटीवी भारत में शहर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलाने पहुंचे लोगों से जब बात की तो उनका कहना था कि, बजट से हालांकि कोई ज्यादा उम्मीद नहीं थी. लेकिन यह उम्मीद जरूर थी कि आम जनता की जेब पर जिस तरह से पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों का भार पड़ रहा है, उसमें कुछ कमी की जाएगी. लेकिन उम्मीद के अनुसार प्रदेश का बजट आम जनता के लिए नहीं रहा. इसमें कुछ खास प्रावधान नहीं किए गए, जिससे आम जनता को किसी भी तरह की राहत मिल सके.

  • नहीं लगाया जाएगा नया टैक्स

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि प्रदेश में नया कोई भी नया टैक्स लागू नहीं किया जाएगा. वहीं पुराने किसी भी टैक्स में वृद्धि नहीं की जाएगी. हालांकि आम जनता ने उम्मीद लगाई थी कि विभिन्न तरह के टैक्सों में कमी होगी. जिसके चलते पब्लिक को राहत मिलेगी. लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.