ETV Bharat / state

NIRF की रैंकिंग में इंदौर का SGSITS शामिल, 201-250 रैंक बैंड में मिली जगह

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:31 AM IST

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा घोषित नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में श्रेष्ठ संस्थाओं की सूची में साल 2020 के लिए SGSITS इंदौर को 201-250 रैंक बैंड में रखा गया है.

Best educational institutions include SGSITS
श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में SGSITS शामिल

इंदौर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) भारत शासन द्वारा NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) के तहत जारी देशभर के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है. श्रेष्ठ संस्थाओं की सूची में साल 2020 के लिए SGSITS इंदौर को 201-250 रैंक बैंड में रखा गया है.

श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में SGSITS शामिल

एक से लेकर 200 तक की रैंक बैंड में मध्य प्रदेश से आईआईटी इंदौर, एमएएनआयटी भोपाल, आयआयटीएम जबलपुर और एमआईटीएम ग्वालियर को रखा गया है. ये चारों संस्थाएं को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है. SGSITS इंदौर मध्य प्रदेश शासन का अनुदान प्राप्त संस्थान है और 201 से लेकर 250 के रैंक बैंड में मध्य प्रदेश से उपरोक्त चारों संस्थाओं को छोड़कर इकलौती संस्था है.

यह मध्य प्रदेश सरकार के लिए भी गौरवपूर्ण क्षण है. इस मौके पर एसजीएसआईटीएस के डायरेक्टर डॉ. राकेश सक्सेना ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस सफलत का श्रेय संस्थान के सभी छात्र,शिक्षक, कर्मचारी और पूरी टीम को दिया है.

इंदौर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) भारत शासन द्वारा NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) के तहत जारी देशभर के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है. श्रेष्ठ संस्थाओं की सूची में साल 2020 के लिए SGSITS इंदौर को 201-250 रैंक बैंड में रखा गया है.

श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में SGSITS शामिल

एक से लेकर 200 तक की रैंक बैंड में मध्य प्रदेश से आईआईटी इंदौर, एमएएनआयटी भोपाल, आयआयटीएम जबलपुर और एमआईटीएम ग्वालियर को रखा गया है. ये चारों संस्थाएं को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है. SGSITS इंदौर मध्य प्रदेश शासन का अनुदान प्राप्त संस्थान है और 201 से लेकर 250 के रैंक बैंड में मध्य प्रदेश से उपरोक्त चारों संस्थाओं को छोड़कर इकलौती संस्था है.

यह मध्य प्रदेश सरकार के लिए भी गौरवपूर्ण क्षण है. इस मौके पर एसजीएसआईटीएस के डायरेक्टर डॉ. राकेश सक्सेना ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस सफलत का श्रेय संस्थान के सभी छात्र,शिक्षक, कर्मचारी और पूरी टीम को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.