इंदौर। देश का प्रवासी भारतीय सम्मेलन 9 जनवरी को मध्य प्रदेश इंदौर में होने जा रहा है. इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और President Draupadi Murmu इस आयोजन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी जी अब देश और दुनिया में प्रवासी भारतीयों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. (pravasi bhartiya sammelan)
प्रधानमंत्री ने दिया खुला आमंत्रणः मंगलवार को इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन 9 जनवरी 2023 से होगा. आप सभी को मैं आमंत्रित करता हूं. इंदौर शहर देश में सबसे स्वच्छ शहर है. 6वीं बार इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बना है. गौरतलब है यह पहला मौका है जब दुनिया भर के भारतीय समुदाय के लोगों को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आमंत्रित किया जा रहा है. इसे लेकर इंदौर में व्यापक तैयारियां होने जा रही है. (pm modi invites nri from indonesia)
90 देशों के प्रवासी भारतीय शामिल होंगेः इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस आयोजन में 90 देशों के प्रवासी भारतीय शामिल होंगे. स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का नंबर 1 शहर इंदौर जनवरी में 2 बड़े आयाजनों की मेजबानी करने जा रहा है. Pravasi Bhartiya Sammelan और Investors Summit की मेजबानी करने वाली इस स्मार्टसिटी को bride की तरह सजाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए नगर निगम 25 करोड़ रुपए की रकम भी खर्च करने जा रहा है. विदेशी मेहमानों का स्वागत विदेशी फूलों के द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा Mahakaleshwar, Omkareshwar के साथ अहिल्या माता की कलाकृतियां भी भव्यता के साथ प्रदर्शित की जाएंगी. (overseas Indians from 90 countries will attend)