इंदौर। पुलिस के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में कनाडिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका और जब उसकी तलाशी ली, तो उसमे लाखों रुपए की नगद राशि बरामद हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
22 लाख 80 हजार रुपए बरामद
दरअसल, पुलिस को कार से 22 लाख 80 हजार रुपए एक बॉक्स में रखे मिले हैं. इतनी बड़ी राशि को लेकर ठेकेदार अपने मजदूरों को वेतन देने के लिए होशंगाबाद जा रहा था. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिनके पास से एक कार भी जब्त हुई है. वहीं पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से पूछताछ कर रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता
कोरोना संक्रमण के चलते लागू जनता कर्फ्यू में पुलिस ने कनाड़िया रोड स्थित छोटा राजवाड़ा पर चेकिंग पॉइंट लगाकर चेकिंग शुरू की थी. इस बीच एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमे पुलिस को एक बॉक्स रखा दिखा, जब उसको खोला गया तो उसमे लाखों रूपए देखकर पुलिस के होस उड़ गए. पुलिस ने कार में सवार तीनों आरोपियो को पकड़ पूछताछ की तो जानकरी मिली कि यह राशि बैंक से निकालकर होशंगाबाद ले जाई जा रही थी. वहीं पकड़े गए गए ठेकेदार ने बताया कि वह अपनी साइट पर काम कर रहे मजदूरों को पैसे देने जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स को भी दे दी है. दोनों विभाग जब्त राशि के बारे में और पूछताछ कर रहे है.