ETV Bharat / state

Sex Racket का पर्दाफाश, 10 लोग गिरफ्तार, पकड़ी गई दो युवतियों का हैदराबाद कनेक्शन - सेक्स रैकेट मामले में दो युवतियों का हैदराबाद कनेक्शन

इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में ही मौजूद एक होटल में सेक्स रैकेट का कारोबार हो रहा है. मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने वहां पर दबिश दी और लड़का लड़की मौजूद हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 9:30 PM IST

इंदौर। मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर अब अनलॉक (unlocked) की ओर अग्रसर हो रहा है. उसको देखते हुए इंदौर के अलग-अलग जगह पर अपराध के ग्राफ में भी बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में ही मौजूद एक होटल में सेक्स रैकेट का कारोबार हो रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने वहां पर दबिश दी और लड़का लड़की मौजूद हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पहले से आ रही थी शिकायत

इंदौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में ही मौजूद एक होटल में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है. पुलिस जब ने यहां पर छापामार कार्रवाई करते हुए 2 महिला और आठ पुरुष को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से होटल में इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और पुलिस को भी लगातार सूचनाएं मिल गई थी. पुलिस ने वहां पर दबिश दी और पूरे कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Sex Racket का पर्दाफाश

UnderGround थे 'महाराज', आते ही कार्यक्रम में उड़ाई Covid Guideline की धज्जियां

गिरफ्तार युवतियां का हैदराबाद कनेक्शन

पुलिस जांच में यह भी बताया जा रहा है कि पकड़े गए दो युवतियां हैदराबाद की रहने वाली है और यहां पर आकर इस गोरखधंधे के काम में जुट गई थी. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पकड़ी गई युवतियों से भी पूछताछ करने में जुटी है. वहीं हैदराबाद से आकर दोनों युवतियां, यहां पर सेक्स रैकेट के गोरखधंधे में जुट गई.

पकड़े गए युवकों की खगाली जा रही है प्रोफाइल

पुलिस ने इस पूरे मामले में जिन 8 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. उनकी प्रोफाइल भी खंगाला जा रही है. प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि यह सब आसपास के क्षेत्र के व्यापारी हैं और यहां पर सेक्स रैकेट जिस तरह से संचालित हो रहा था, तो आए हुए थे और इसी दौरान पुलिस को पूरे मामले की सूचना लग गई तो पुलिसकर्मी को भी यहां पर ग्राहक बनाकर पहुंचा दिया गया और पूरे ही मामले को ट्रैक कर इस पूरे मामले में दो युवतियों और 8 युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया गया.

क्षेत्रीय थाने की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

इंदौर शहर में कोरोना की वजह से जिला प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. होटल सहित अन्य तरह के कामकाज पूरी तरीके से बंद किए हैं लेकिन जिस तरह से एक होटल में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था. उससे क्षेत्रीय थाने की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वही अब जिस तरह से पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में एसपी का कहना है कि इस पूरे मामले में भी काफी बारीकी से क्षेत्रीय थाने के पुलिसकर्मियों की संलिप्ता की भी जांच कार्रवाई जाएगी और यदि उसमें कोई दोषी मिला तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ओयो होटल में संचालित हो रही था 'सेक्स रैकेट'

इस पूरे मामले में पुलिस ने ओयो होटल के प्रबंधक की भी जांच जानकारी खगाली है. इंदौर शहर में बड़ी तादाद में ओयो होटल गाइडलाइन का उल्लंघन कर संचालित हो रही है. जिस तरह से कोरोना काल में सभी होटल बंद है. उसके बाद ओयो होटल की कार्यप्रणाली कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. वहीं अब आने वाले समय में पुलिस होटल के संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है.

इंदौर। मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर अब अनलॉक (unlocked) की ओर अग्रसर हो रहा है. उसको देखते हुए इंदौर के अलग-अलग जगह पर अपराध के ग्राफ में भी बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में ही मौजूद एक होटल में सेक्स रैकेट का कारोबार हो रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने वहां पर दबिश दी और लड़का लड़की मौजूद हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पहले से आ रही थी शिकायत

इंदौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में ही मौजूद एक होटल में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है. पुलिस जब ने यहां पर छापामार कार्रवाई करते हुए 2 महिला और आठ पुरुष को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से होटल में इस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और पुलिस को भी लगातार सूचनाएं मिल गई थी. पुलिस ने वहां पर दबिश दी और पूरे कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Sex Racket का पर्दाफाश

UnderGround थे 'महाराज', आते ही कार्यक्रम में उड़ाई Covid Guideline की धज्जियां

गिरफ्तार युवतियां का हैदराबाद कनेक्शन

पुलिस जांच में यह भी बताया जा रहा है कि पकड़े गए दो युवतियां हैदराबाद की रहने वाली है और यहां पर आकर इस गोरखधंधे के काम में जुट गई थी. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पकड़ी गई युवतियों से भी पूछताछ करने में जुटी है. वहीं हैदराबाद से आकर दोनों युवतियां, यहां पर सेक्स रैकेट के गोरखधंधे में जुट गई.

पकड़े गए युवकों की खगाली जा रही है प्रोफाइल

पुलिस ने इस पूरे मामले में जिन 8 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. उनकी प्रोफाइल भी खंगाला जा रही है. प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि यह सब आसपास के क्षेत्र के व्यापारी हैं और यहां पर सेक्स रैकेट जिस तरह से संचालित हो रहा था, तो आए हुए थे और इसी दौरान पुलिस को पूरे मामले की सूचना लग गई तो पुलिसकर्मी को भी यहां पर ग्राहक बनाकर पहुंचा दिया गया और पूरे ही मामले को ट्रैक कर इस पूरे मामले में दो युवतियों और 8 युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया गया.

क्षेत्रीय थाने की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

इंदौर शहर में कोरोना की वजह से जिला प्रशासन ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है. होटल सहित अन्य तरह के कामकाज पूरी तरीके से बंद किए हैं लेकिन जिस तरह से एक होटल में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था. उससे क्षेत्रीय थाने की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वही अब जिस तरह से पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में एसपी का कहना है कि इस पूरे मामले में भी काफी बारीकी से क्षेत्रीय थाने के पुलिसकर्मियों की संलिप्ता की भी जांच कार्रवाई जाएगी और यदि उसमें कोई दोषी मिला तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ओयो होटल में संचालित हो रही था 'सेक्स रैकेट'

इस पूरे मामले में पुलिस ने ओयो होटल के प्रबंधक की भी जांच जानकारी खगाली है. इंदौर शहर में बड़ी तादाद में ओयो होटल गाइडलाइन का उल्लंघन कर संचालित हो रही है. जिस तरह से कोरोना काल में सभी होटल बंद है. उसके बाद ओयो होटल की कार्यप्रणाली कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. वहीं अब आने वाले समय में पुलिस होटल के संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है.

Last Updated : Jun 11, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.