इंदौर। आजाद नगर पुलिस से एक महिला ने शिकायत की है कि उसकी लड़की को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है. इसी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को ढूंढ़ा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है कि उसकी नाबालिग बच्ची को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है. बंधक बनाने के साथ-साथ नाबालिग युवती की लड़के से शादी भी करवा दी गई है. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने लड़की को युवक और उसके परिजनों से छुड़ाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जिस मौलवी ने निकाह करवाया था उस पर भी कार्रवाई की है. पीड़िता ने इसके पहले इंदौर डीआईजी को भी पूरे मामले की शिकायत की थी और इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बंधक बनाने वाले लड़के और उसके माता-पिता सहित मौलवी पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और जेल भेज दिया है.