ETV Bharat / state

OMG 2 Controversy: ओ माय गॉड 2 को लेकर इंदौर में अक्षय कुमार के खिलाफ लगे नारे, शिव भक्तों ने जलाया 'खिलाड़ी' का पुतला

फिल्म ओ माय गॉड 2 को लेकर इंदौर में अक्षय कुमार के खिलाफ नारे लगे है, इतना ही नहीं शिव भक्तों ने खिलाड़ी के नाम से पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार का पुतला भी जलाया है.

Parshuram Sena protest against film omg 2
विवादों में ओ माय गॉड 2
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 4:37 PM IST

इंदौर में अक्षय कुमार के खिलाफ लगे नारे

इंदौर। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ओ माय गॉड 2 रिलीज होते ही फिल्म के कुछ सीन को लेकर अब अक्षय कुमार शिव भक्तों के निशाने पर हैं. यही वजह है कि इंदौर में अब अक्षय कुमार के खिलाफ न केवल नारे लग रहे हैं, बल्कि जहां-जहां उनकी फिल्म लगी है, वहां थिएटर के बाहर उनके पुतले भी दहन किया जा रहे हैं. दरअसल भक्तों की आपत्ति है कि अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 में भगवान शिव को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया है, यदि आगामी दो दिनों में आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए गए तो इंदौर में फिल्म का प्रदर्शन रोका जाएगा.

अक्षय कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, जलाया पुतला: दरअसल ओ माय गॉड 2 शूटिंग के साथ ही विरोध का सामना कर रही है, बताया गया है कि फिल्म के अंदर अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के स्वरूप में कचोरी खाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके कुछ अन्य सीन भी धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाते हैं. लिहाजा इस फिल्म के आपत्तिजनक सीन का विरोध पंडित प्रदीप मिश्रा भी कर चुके हैं, जबकि उज्जैन में महाकाल भक्त मंडल द्वारा भी इसका विरोध किया गया है. विरोध के साथ ही भक्त मंडल द्वारा इस मामले में एक याचिका कोर्ट में भी दायर की गई है, जिसकी सुनवाई जारी है. अब फिल्म के रिलीज होने के बाद इंदौर की परशुराम सेना ने भी अक्षय कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, आज ट्रेजर आइलैंड स्थित मल्टीप्लेक्स पर फिल्म के शो के शुरू होने के पहले बड़ी संख्या में परशुराम सेना के लोग थिएटर के बाहर पहुंचे और उन्होंने फिल्म टीम के अलावा अक्षय कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अक्षय कुमार का पुतला भी जलाया.

फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग: परशुराम सेना के अनूप शुक्ला ने बताया "हिंदू देवी देवताओं को अपने तरीके से चित्रित करना उनका अपमान है, जहां तक अक्षय कुमार का सवाल है तो अक्षय कुमार को यह अधिकार किसने दिया कि वे भगवान शिव को भिक्षावृत्ति करते हुए दिखाएं. हिंदुओं के देवी देवता कभी भिक्षावृत्ति नहीं करते, बल्कि वे लोगों का घर अपने आशीर्वाद और धनधान्य से भरते हैं. फिल्म में बहुत ही आपत्तिजनक तरीके से हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है, जो घोर आपत्तिजनक है. यदि फिल्म की यूनिट ने और सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के चुनिंदा आपत्तिजनक सीन फिल्म से नहीं हटाए तो इंदौर में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा."

Read More:

उज्जैन में पहले भी हो चुका है फिल्म का विरोध: गौरतलब है ओ माय गॉड दो कि उज्जैन में शूटिंग के दौरान भी विरोध की स्थिति बनी थी, जब महाकाल मंदिर परिसर में फिल्म यूनिट ने बाजार लगा लिया था, जहां अक्षय कुमार को बाजार में से गुजरते हुए दिखाया गया था. इसके अलावा मंदिर परिसर में पहले से नारियल प्रतिबंधित था, लेकिन फिल्म की यूनिट द्वारा मंदिर में बड़ी संख्या में नारियल ले जाकर फिल्म की शूटिंग की थी, जिसे लेकर फिल्म मंदिर के पुजारियों और भक्त मंडल के निशाने पर भी आ गई थी. यही वजह है कि फिलहाल इस मामले में अब कोर्ट में याचिका दायर की गई है, ऐसे में अब देखना होगा कि सेंसर बोर्ड ओ माय गॉड 2 को लेकर जारी विरोध को कैसे रोकता है.

इंदौर में अक्षय कुमार के खिलाफ लगे नारे

इंदौर। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ओ माय गॉड 2 रिलीज होते ही फिल्म के कुछ सीन को लेकर अब अक्षय कुमार शिव भक्तों के निशाने पर हैं. यही वजह है कि इंदौर में अब अक्षय कुमार के खिलाफ न केवल नारे लग रहे हैं, बल्कि जहां-जहां उनकी फिल्म लगी है, वहां थिएटर के बाहर उनके पुतले भी दहन किया जा रहे हैं. दरअसल भक्तों की आपत्ति है कि अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड 2 में भगवान शिव को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया है, यदि आगामी दो दिनों में आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए गए तो इंदौर में फिल्म का प्रदर्शन रोका जाएगा.

अक्षय कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, जलाया पुतला: दरअसल ओ माय गॉड 2 शूटिंग के साथ ही विरोध का सामना कर रही है, बताया गया है कि फिल्म के अंदर अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के स्वरूप में कचोरी खाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके कुछ अन्य सीन भी धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाते हैं. लिहाजा इस फिल्म के आपत्तिजनक सीन का विरोध पंडित प्रदीप मिश्रा भी कर चुके हैं, जबकि उज्जैन में महाकाल भक्त मंडल द्वारा भी इसका विरोध किया गया है. विरोध के साथ ही भक्त मंडल द्वारा इस मामले में एक याचिका कोर्ट में भी दायर की गई है, जिसकी सुनवाई जारी है. अब फिल्म के रिलीज होने के बाद इंदौर की परशुराम सेना ने भी अक्षय कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, आज ट्रेजर आइलैंड स्थित मल्टीप्लेक्स पर फिल्म के शो के शुरू होने के पहले बड़ी संख्या में परशुराम सेना के लोग थिएटर के बाहर पहुंचे और उन्होंने फिल्म टीम के अलावा अक्षय कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अक्षय कुमार का पुतला भी जलाया.

फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग: परशुराम सेना के अनूप शुक्ला ने बताया "हिंदू देवी देवताओं को अपने तरीके से चित्रित करना उनका अपमान है, जहां तक अक्षय कुमार का सवाल है तो अक्षय कुमार को यह अधिकार किसने दिया कि वे भगवान शिव को भिक्षावृत्ति करते हुए दिखाएं. हिंदुओं के देवी देवता कभी भिक्षावृत्ति नहीं करते, बल्कि वे लोगों का घर अपने आशीर्वाद और धनधान्य से भरते हैं. फिल्म में बहुत ही आपत्तिजनक तरीके से हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है, जो घोर आपत्तिजनक है. यदि फिल्म की यूनिट ने और सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के चुनिंदा आपत्तिजनक सीन फिल्म से नहीं हटाए तो इंदौर में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा."

Read More:

उज्जैन में पहले भी हो चुका है फिल्म का विरोध: गौरतलब है ओ माय गॉड दो कि उज्जैन में शूटिंग के दौरान भी विरोध की स्थिति बनी थी, जब महाकाल मंदिर परिसर में फिल्म यूनिट ने बाजार लगा लिया था, जहां अक्षय कुमार को बाजार में से गुजरते हुए दिखाया गया था. इसके अलावा मंदिर परिसर में पहले से नारियल प्रतिबंधित था, लेकिन फिल्म की यूनिट द्वारा मंदिर में बड़ी संख्या में नारियल ले जाकर फिल्म की शूटिंग की थी, जिसे लेकर फिल्म मंदिर के पुजारियों और भक्त मंडल के निशाने पर भी आ गई थी. यही वजह है कि फिलहाल इस मामले में अब कोर्ट में याचिका दायर की गई है, ऐसे में अब देखना होगा कि सेंसर बोर्ड ओ माय गॉड 2 को लेकर जारी विरोध को कैसे रोकता है.

Last Updated : Aug 13, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.