इंदौर। जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है. माफिया राज को खत्म करने के साथ ही निगम ने होटल, हॉस्पिटल और व्यवसायिक इमारतों में पार्किंग की जगह नहीं छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं अवैध निर्माण को नहीं हटाए जाने पर निगम के कर्मचारी खुद जाकर इमारतों को तोड़ने का काम कर रहे हैं.
नगर निगम ने विजयनगर इलाके में स्थित दक्ष होटल पर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है. दरअसल होटल संचालक ने पार्किंग की जगह पर किचन बना रखा था. वहीं वाहनों की पार्किंग बाहर सर्विस रोड पर कराई जाती थी. जिसकी वजह से आए दिन जाम के हालात बनते थे. जहां बड़ी संख्या में निगम के अमले ने पहुंचकर बेसमेंट में किए गए अवैध निर्माण को तोड़ना शुरु कर दिया.
इस तरह की कार्रवाई विजय नगर इलाके के ही यूनिवर्सल हॉस्पिटल में भी की गई. निगम अधिकारियों के मुताबिक हर जोन में 30 से ज्यादा इमारतों को चिन्हित किया गया है, जहां पार्किंग की जगह पर अवैध निर्माण किया गया है. सभी को नोटिस दिए जा चुके हैं और खुद से अगर नहीं हटाते हैं तो निगम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.