इंदौर। इंदौर से उज्जैन के लिए अब तक बस सर्विस थी, लेकिन एक ही बस से इंदौर समेत उज्जैन और ओंकारेश्वर तीर्थ तक पहुंचने के लिए सुविधायुक्त कोई परिवहन साधन नहीं था. लिहाजा शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस द्वारा दो बसों के जरिए यह सेवा शुरू की गई है. ये लग्जरी बस इंदौर के एआईसीटीएल ऑफिस से महाकालेश्वर मंदिर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के बीच चलेगी.
लगातार हो रही थी मांग : गौरतलब है दोनों ज्योतिर्लिंग के बीच कोई बस सेवा नहीं होने के कारण तीर्थयात्री परेशान होते थे. इस रूट पर दोनों तीर्थ तक सीधे पहुंचने के लिए यात्रियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी. लिहाजा एआईसीटीएल ने शहर के तीर्थ यात्रियों को यह सौगात दी है. इन बसों का लाभ भोपाल अथवा अन्य इलाकों से इंदौर पहुंचने वाले श्रद्धालु भी ले सकेंगे, जो इंदौर से सीधे इस बस के जरिए उज्जैन और उज्जैन के बाद ओंकारेश्वर के मंदिर तक सुविधा पूर्ण तरीके से पहुंच सकेंगे.