इंदौर। राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के अलर्ट और एडवाइजरी जारी होते ही जहां तमाम सार्वजनिक कार्यक्रम निरस्त किए जा रहे हैं. वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में होने वाला बजरबट्टू सम्मेलन भी निरस्त कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान अपने बयान में विजयवर्गीय ने कहा की हमारे देश में 33 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं, इसलिए यहां कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होने वाला.
इस मौके पर बजरबट्टू सम्मेलन के लिए हनुमान की वेशभूषा धारण करने वाले पूर्व विधायक जीतू जिराती से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा बजरबट्टू सम्मेलन में जिराती को कोरोना हनुमान नाम दिया गया है. जिनके आशीर्वाद से किसी को भी संक्रमण नहीं होगा.
इंदौर में हर साल पारंपरिक रूप से बजरबट्टू सम्मेलन आयोजित किया जाता है. इस आयोजन के दौरान जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य एडवाइजरी की सूचना आयोजकों को दी, जिसके चलते कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी कर आयोजन समाप्त हो गया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस आयोजन के दौरान हास्य व्यंग के रूप में पहनी जाने वाली वेशभूषा भी नहीं पहनी और वे मौके से रवाना हो गए.