इंदौर। छतरपुर में कांग्रेस नेता इंद्र प्रताप सिंह परमार की गोली मारकर हत्या करने पर अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. ब्लॉक अध्यक्ष की हत्या से नाराज कांग्रेस ने हत्यारों को शिवराज सरकार पर संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है. बुधवार को इंदौर में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा शिवराज शासनकाल में राजनीतिक द्वेष के कारण कांग्रेस नेताओं का दमन और हत्याएं हो रही हैं क्योंकि शिवराज इस राज्य को अपराधियों की राजधानी बनाना चाहते हैं.
अपराधियों को संरक्षण दे रही है शिवराज सरकार- कांग्रेस
छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद कांग्रेस ने घटना के लिए शिवराज सरकार की कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि शिवराज सरकार में लगातार अपराधियों को संरक्षण मिलने के कारण आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और शिवराज सरकार कार्रवाई करने के बजाए अपराधियों को संरक्षण दे रही है.
बेखौफ घूम रहे हैं अपराधी- जीतू पटवारी
इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा इंदर सिंह परमार की हत्या से पहले भी पिपरिया में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुष्पराज सिंह को किसान आंदोलन का समर्थन करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था. स्थिति यह है कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि खुद मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को अपराधियों की राजधानी बनाना चाहते हैं. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा ऐसी गंभीर घटनाओं पर गृहमंत्री का व्यवहार अपराधियों को बढ़ावा देने वाला प्रतीत होता है. किसी दूसरे दल के जनप्रतिनिधि से राजनीतिक द्वेष हो सकता है, लेकिन गृहमंत्री खुद अपराधियों के संरक्षक बने यह विचारणीय प्रश्न है.
छतरपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
छतरपुर जाएगा कांग्रेस का जांच दल
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने एक जांच दल का गठन किया है, जो मौके पर जाकर संबंधित पक्षों से चर्चा के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा. जांच दल में पूर्व मंत्री हर्ष यादव, कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर, यादवेंद्र सिंह, आलोक चतुर्वेदी, विधायक नीरज दीक्षित, विधायक विक्रम सिंह नातीराजा और किरण अहिरवार को शामिल किया गया है.
क्या था मामला
छतरपुर में मंगलवार रात दो अज्ञात बाइक सवारों ने कांग्रेस के एक नेता इंद्र प्रताप सिंह परमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसमें से एक गोली कांग्रेस नेता के सीने में जा लगी थी. वारदात की पूरी घटना पास के होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी. घटना के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. कांग्रेस नेता इंद्र प्रताप सिंह परमार, बड़ामलहरा के पास ही किसी होटल के पास खड़े हुए थे. तभी दो अज्ञात बाइक सवार आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली मृतक के सीने में जा लगी थी. गंभीर हालत में मृतक को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस दौरान आक्रोशित कांग्रेस नेता के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की थी.