ETV Bharat / state

मैग्निफिसेंट एमपी समिट में शामिल हुए 800 उद्योगपति, निवेश को लेकर रखी अपनी बात - कमलनाथ सरकार

मैग्निफिसेंट एमपी समिट के आयोजन में 800 से अधिक उद्योगपति शामिल हुए. जिन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर अपनी बात रखी .

मैग्निफिसेंट एमपी समिट
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 7:16 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 10:02 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने निवेश को बढ़ाने के लिए मैग्निफिसेंट समिट का आयोजन किया है .जिसमें 800 से अधिक उद्योगपति शामिल हुए है. जिन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर अपने विजन को सबके सामने रखा.

मुकेश अंबानी: रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और देश के शीर्ष उद्योगपति श्री मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्यप्रदेश को एक विजनरी और समर्पित नेतृत्व श्री कमल नाथ के रूप में मिला है. उन्होंने वेबकास्ट के जरिए मैग्नीफिसेंट एमपी में शामिल हुए. मुकेश अंबानी ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की मुम्बई यात्रा के दौरान उनसे जो मुलाकात हुई. उस दौरान वे उनकी निवेश के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर चकित हुए.

मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्य प्रदेश के जंगल, वन्य-जीव और जो पारिस्थितिकी है, वह यहां की अर्थ-व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रो बिजनेस और प्रो ग्रोथ पॉलिसी है जिससे प्रदेश का चौतरफा विकास होगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि वो मध्यप्रदेश में 45 जगहों पर लॉजिस्टिक सेंटर बनाएंगे.

श्री एन. श्रीनिवासन: इंडिया सीमेंट के चेयरमैन श्री एन. श्रीनिवासन ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर उनकी सीएम कमलनाथ से जो मुलाकातें हुई हैं उसमें उनकी निर्णय क्षमता ने बेहद प्रभावित किया है. मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जहां निवेश की काफी संभावना मौजूद है. यहां पर सभी संसाधन उपलब्ध है जिनका अब तक पूरा उपयोग नहीं किया जा सका है. अगले कुछ सालों में हम अपना निवेश मध्य प्रदेश में बढ़ाएंगे.

  • There is no doubt at all that MP has lived up to expectations. It has ample resources in every sector. You can have all kinds of natural advantages here. I have never come across a CM like Mr. Kamal Nath: Mr. N. Shrinivasan, Chairman, India Cements#MagnificentMP #ITrustMP pic.twitter.com/6jkoI0Y4Tq

    — Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आदि गोदरेज: गोदरेज ग्रुप के चेयरमेन आदि गोदरेज ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की विकास की नीति मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करती है. उन्होंने कहा कि उनका प्रदेश से गहरा नाता रहा है. भविष्य में भी वे निवेश का विस्तार करते रहेंगे.

  • Madhya Pradesh has been doing exceedingly well. I wish it great luck. The Godrej Group will continue to be a steadfast investor in Madhya Pradesh.
    Listen to what more Mr. Adi Godrej, Chairman, Godrej Group, had to say about #MagnificentMP . pic.twitter.com/gitkl2HYae

    — Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकेश भारती: भारती इंटरप्राइजेस के वाइस चेयरमेन और एमडी राकेश भारती ने मुख्यमंत्री कमल नाथ की लैंड बैंक नीति की तारीफ की. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में उनकी कम्पनी द्वारा 8 हजार 500 करोड़ रूपए का निवेश की है. राकेश भारती भारती ने बताया कि राज्य के 4 हजार स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू की जाना चाहिए, जिससे 12वीं पास होते-होते कम से कम एक कौशल बच्चों के पास हो.

राजेन्द्र गुप्ता: ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप मध्यप्रदेश में तीन हजार करोड़ का निवेश करेगा. इससे 1500 परिवारों को लाभ मिलेगा.

  • I feel privileged to share my experience of working here. As a leader you do not only give hope but also give chance to flourish. Trident is associated with MP for more than a decade. Now our mission to create an art and craft village in MP: Mr. Rajinder Gupta, Chairman, Trident pic.twitter.com/R6YaLwwpBI

    — Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिलीप संघवी: सन फार्मा के फाउंडर दिलीप संघवी ने कहा कि मध्य प्रदेश के देवास और मालनपुर में स्थित अपने प्लांट का विस्तार कर रहे हैं. निवेश के लिए मध्य प्रदेश काफी बेहतर राज्य है

संजीव पुरी: आईटीसी के चेयरमेन संजीव पुरी ने मध्यप्रदेश के लिए सकारात्मक लक्षण हैं कि खाद्य प्र-संस्करण और कृषि उद्योगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने एमपी में निवेश कर सरकार को पूरा सहयोग करने की बात कही है.

  • Its a privilege to be here. I congratulate CM Kamal Nath for this focused event. In a short period of time a slew of interventions to make investment rewarding has been seen. Capital goes to places where it can flourish and multiply: Shri sanjeev Puri, Chairman, ITC Ltd. pic.twitter.com/lEaxHtfIVA

    — Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्क जाराल्ट: लैप इंडिया के प्रबंध संचालक मार्क जाराल्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में निवेश के नए अवसर निर्मित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए संसाधनों विशेषकर पानी और बिजली की भरपूर उपलब्धता है.

रवि झुनझुनवाला: एसईजी के सीईओ रवि झुनझुनवाला ने कहा कि 1975 में भोपाल से 30 किलोमीटर दूर मंडीद्वीप में सरकार द्वारा 100 एकड़ जमीन उद्योग लगाने के लिए आवंटित की गई थी. 22 करोड़ की लागत से 1977 में हमार प्लांट प्रारंभ हुआ था. तब से लेकर अब तक मप्र में हमारा निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है. अब हम यहां 1200 करोड़ के निवेश से अपने प्लांट का विस्तार कर रहे हैं.

प्रणव अडानी: अडानी विलमार के प्रणव अडानी ने कहा कि देश का हृदय प्रदेश होने के चलते 24 घंटों के भीतर मध्यप्रदेश पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक हब बनने के लिये मध्यप्रदेश बेहद उपयुक्त है और यहां इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर की स्थापना उपयोगी सिद्ध होगी.

इंदौर। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने निवेश को बढ़ाने के लिए मैग्निफिसेंट समिट का आयोजन किया है .जिसमें 800 से अधिक उद्योगपति शामिल हुए है. जिन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर अपने विजन को सबके सामने रखा.

मुकेश अंबानी: रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और देश के शीर्ष उद्योगपति श्री मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्यप्रदेश को एक विजनरी और समर्पित नेतृत्व श्री कमल नाथ के रूप में मिला है. उन्होंने वेबकास्ट के जरिए मैग्नीफिसेंट एमपी में शामिल हुए. मुकेश अंबानी ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की मुम्बई यात्रा के दौरान उनसे जो मुलाकात हुई. उस दौरान वे उनकी निवेश के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर चकित हुए.

मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्य प्रदेश के जंगल, वन्य-जीव और जो पारिस्थितिकी है, वह यहां की अर्थ-व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रो बिजनेस और प्रो ग्रोथ पॉलिसी है जिससे प्रदेश का चौतरफा विकास होगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि वो मध्यप्रदेश में 45 जगहों पर लॉजिस्टिक सेंटर बनाएंगे.

श्री एन. श्रीनिवासन: इंडिया सीमेंट के चेयरमैन श्री एन. श्रीनिवासन ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर उनकी सीएम कमलनाथ से जो मुलाकातें हुई हैं उसमें उनकी निर्णय क्षमता ने बेहद प्रभावित किया है. मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जहां निवेश की काफी संभावना मौजूद है. यहां पर सभी संसाधन उपलब्ध है जिनका अब तक पूरा उपयोग नहीं किया जा सका है. अगले कुछ सालों में हम अपना निवेश मध्य प्रदेश में बढ़ाएंगे.

  • There is no doubt at all that MP has lived up to expectations. It has ample resources in every sector. You can have all kinds of natural advantages here. I have never come across a CM like Mr. Kamal Nath: Mr. N. Shrinivasan, Chairman, India Cements#MagnificentMP #ITrustMP pic.twitter.com/6jkoI0Y4Tq

    — Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आदि गोदरेज: गोदरेज ग्रुप के चेयरमेन आदि गोदरेज ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की विकास की नीति मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करती है. उन्होंने कहा कि उनका प्रदेश से गहरा नाता रहा है. भविष्य में भी वे निवेश का विस्तार करते रहेंगे.

  • Madhya Pradesh has been doing exceedingly well. I wish it great luck. The Godrej Group will continue to be a steadfast investor in Madhya Pradesh.
    Listen to what more Mr. Adi Godrej, Chairman, Godrej Group, had to say about #MagnificentMP . pic.twitter.com/gitkl2HYae

    — Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राकेश भारती: भारती इंटरप्राइजेस के वाइस चेयरमेन और एमडी राकेश भारती ने मुख्यमंत्री कमल नाथ की लैंड बैंक नीति की तारीफ की. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में उनकी कम्पनी द्वारा 8 हजार 500 करोड़ रूपए का निवेश की है. राकेश भारती भारती ने बताया कि राज्य के 4 हजार स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू की जाना चाहिए, जिससे 12वीं पास होते-होते कम से कम एक कौशल बच्चों के पास हो.

राजेन्द्र गुप्ता: ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप मध्यप्रदेश में तीन हजार करोड़ का निवेश करेगा. इससे 1500 परिवारों को लाभ मिलेगा.

  • I feel privileged to share my experience of working here. As a leader you do not only give hope but also give chance to flourish. Trident is associated with MP for more than a decade. Now our mission to create an art and craft village in MP: Mr. Rajinder Gupta, Chairman, Trident pic.twitter.com/R6YaLwwpBI

    — Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिलीप संघवी: सन फार्मा के फाउंडर दिलीप संघवी ने कहा कि मध्य प्रदेश के देवास और मालनपुर में स्थित अपने प्लांट का विस्तार कर रहे हैं. निवेश के लिए मध्य प्रदेश काफी बेहतर राज्य है

संजीव पुरी: आईटीसी के चेयरमेन संजीव पुरी ने मध्यप्रदेश के लिए सकारात्मक लक्षण हैं कि खाद्य प्र-संस्करण और कृषि उद्योगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने एमपी में निवेश कर सरकार को पूरा सहयोग करने की बात कही है.

  • Its a privilege to be here. I congratulate CM Kamal Nath for this focused event. In a short period of time a slew of interventions to make investment rewarding has been seen. Capital goes to places where it can flourish and multiply: Shri sanjeev Puri, Chairman, ITC Ltd. pic.twitter.com/lEaxHtfIVA

    — Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्क जाराल्ट: लैप इंडिया के प्रबंध संचालक मार्क जाराल्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में निवेश के नए अवसर निर्मित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए संसाधनों विशेषकर पानी और बिजली की भरपूर उपलब्धता है.

रवि झुनझुनवाला: एसईजी के सीईओ रवि झुनझुनवाला ने कहा कि 1975 में भोपाल से 30 किलोमीटर दूर मंडीद्वीप में सरकार द्वारा 100 एकड़ जमीन उद्योग लगाने के लिए आवंटित की गई थी. 22 करोड़ की लागत से 1977 में हमार प्लांट प्रारंभ हुआ था. तब से लेकर अब तक मप्र में हमारा निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है. अब हम यहां 1200 करोड़ के निवेश से अपने प्लांट का विस्तार कर रहे हैं.

प्रणव अडानी: अडानी विलमार के प्रणव अडानी ने कहा कि देश का हृदय प्रदेश होने के चलते 24 घंटों के भीतर मध्यप्रदेश पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक हब बनने के लिये मध्यप्रदेश बेहद उपयुक्त है और यहां इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर की स्थापना उपयोगी सिद्ध होगी.

Intro:Body:

Magnificent MP


Conclusion:
Last Updated : Oct 18, 2019, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.