इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में शाहरुख खान अपने गैंग के सदस्यों के साथ एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी में था कि इसी पुलिस को एक मुखबिर से इसकी सूचना मिल गई. पुलिस ने इस गैंग के कुछ गुर्गों को को दबोच लिया. इनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है. साथ ही और रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.
पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा : इंदौर पुलिस कुख्यात बदमाशों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी दौरान देर रात मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ बदमाश क्षेत्र में मौजूद एक सुनसान जगह पर बैठकर डकैती की साजिश रच रहे हैं. मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद नाहर साहब पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की साजिश रची जा रही है. जैसे यह जानकारी पुलिस को मिली तो एक टीम का तुरंत गठन किया गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस ने इस दौरान शाहरुख खान, हाशिम अली, शहबाज मलिक, अदनाम और नरेंद्र को गिरफ्तार किया.
बदमाशों से हथियार बरामद : पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न तरह के हथियार, जिसमें पिस्टल, चाकू लोहे की टॉमी व अन्य सामान बरामद किया है. बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. बता दें कि गैंग का सरगना शाहरुख खान है. उसी के कहने पर बदमाश जमा हुए थे. पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश रची जा रही थी. पुलिस आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि शाहरुख खान उज्जैन का रहने वाला है तो एक आरोपी शहबाज मलिक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास का कहना है कि इन बदमाशों से और मामले खुलने की उम्मीद है.
Must Read : क्राइम की ये खबरें भी पढ़ें ... |
एएसआई को दी बदमाश ने धमकी : इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस कर्मियों को बदमाश द्वारा धमकी दी जा रही है. एक बदमाश एएसआई को ही हाथ काटने की धमकी दे रहा है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह एएसआई बदमाश को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं पास में ही मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी से वह मदद भी मांग रहा है लेकिन दूर खड़ा पुलिसकर्मी एएसआई की कोई मदद नहीं कर रहा है. बताया जा रहा कि बदमाश अभी कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है. वह क्षेत्र में उत्पात मचा रहा था. इस पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो एएसआई बीएस चौहान को ही हाथ काटने की बदमाश धमकी देने लगा.