इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले तेज रफ्तार कार से भीषण टक्कर मारकर नकमीन कारोबारी सहित 2 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया था. इसके बाद बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर से भेंट की. विधायक ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
तेज रफ्तार कार से हादसा : पुलिस के अनुसार तुकोगंज क्षेत्र में 2 दिन पहले रात के समय नमकीन कारोबारी संदीप अपने भतीजे और बच्चों के साथ खरीदारी करने के लिए गए थे. इसी दौरान स्टील कारोबारी अजीत लालवानी ने तेज रफ्तार गाड़ी से नमकीन कारोबारी संदीप व अन्य को टक्कर मारी. इस हादसे में नमकीन कारोबारी संदीप उनके भतीजे की मौत हो गई. हादसे में अन्य लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजीत लालवानी के खिलाफ सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी विधायक ने पुलिस पर उठाए सवाल : इस हादसे की जानकारी जब बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को लगी तो उन्होंने परिजनों से सहानुभूति प्रकट की. इसके बाद विधायक ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. विधायक ने तुकोगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी कारोबारी अजीत लालवानी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि स्टील कारोबारी अजीत लालवानी दुबई भागने की फिराक में था. इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तोउसे दबोचा गया. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में इजाफा भी किया है.