ETV Bharat / state

अवैध संबंध बनाने से मना करने पर महिला की हत्या, सीएम शिवराज के निर्देश के बाद आरोपी गिरफ्तार - women murder case

संयोगितागंज थाना पुलिस ने महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को दबोचा है. अवैध संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ने भीख मांगने वाली महिला की हत्या की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सीएम शिवराज ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे.

indore-police-arrested-murder-accused
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 2:51 PM IST

इंदौर। संयोगितागंज थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुई एक महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीआईजी को आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे, जिस पर पुलिस ने महज 24 घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी पकड़ लिया.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बैतूल जिला निवासी आरोपी एक नाबालिग बच्ची के रेप के मामले में जेल में बंद था, जो हाल ही में जेल से छूट कर इंदौर आया था. उसने एम वाय हॉस्पिटल के सामने भीख मांगने वाली महिला को संबंध बनाने के लिए 400 रुपए दिए और उस पर दबावब ना रहा था. महिला के मना करने पर आरोपी नाराज हुआ और उसने महिला की हत्या कर दी.

इस घटना के बाद संयोगितागंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक महिला के साथ संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आसपास के फुटपाथ पर सोने वाले लोगों से पूछताछ की.

पूछताछ में पता चला कि युवक तीन से चार दिनों से महिला के आसपास देखा गया था. संदेह होने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसमें महिला की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

यह भी पढ़ें:- आरोपी जवान को कमरे से बाहर नहीं निकाल पा रही पुलिस, खुद को गोली मारने की दे रहा धमकी

महिला की हत्या का वीडियो पूरे प्रदेश में वायरल हुआ था. वीडियो के मुख्यमंत्री तक पहुंचने पर उन्होंने पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया और डीआईजी से फोन पर चर्चा कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटों में आरोपी को दबोच लिया. एसपी विजय खत्री ने आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है.

इंदौर। संयोगितागंज थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुई एक महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीआईजी को आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे, जिस पर पुलिस ने महज 24 घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी पकड़ लिया.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बैतूल जिला निवासी आरोपी एक नाबालिग बच्ची के रेप के मामले में जेल में बंद था, जो हाल ही में जेल से छूट कर इंदौर आया था. उसने एम वाय हॉस्पिटल के सामने भीख मांगने वाली महिला को संबंध बनाने के लिए 400 रुपए दिए और उस पर दबावब ना रहा था. महिला के मना करने पर आरोपी नाराज हुआ और उसने महिला की हत्या कर दी.

इस घटना के बाद संयोगितागंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक महिला के साथ संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आसपास के फुटपाथ पर सोने वाले लोगों से पूछताछ की.

पूछताछ में पता चला कि युवक तीन से चार दिनों से महिला के आसपास देखा गया था. संदेह होने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसमें महिला की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

यह भी पढ़ें:- आरोपी जवान को कमरे से बाहर नहीं निकाल पा रही पुलिस, खुद को गोली मारने की दे रहा धमकी

महिला की हत्या का वीडियो पूरे प्रदेश में वायरल हुआ था. वीडियो के मुख्यमंत्री तक पहुंचने पर उन्होंने पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया और डीआईजी से फोन पर चर्चा कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटों में आरोपी को दबोच लिया. एसपी विजय खत्री ने आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.