इंदौर। शहर में ऑक्सीजन टैंकर चालकों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में ऑक्सीजन की जिस तरह कमी देखी गई, और जो समस्याएं उत्पन्न हुईं, उसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. इंदौर RTO द्वारा करीब 135 परफेक्ट टैंकर चालकों को चार स्थान एचपीसीएल, आईपीसीएल, बीपीसीएल और आईटीआई में ट्रेनिंग दी जा रही है.
एआरटीओ सपना जैन ने बताया कि यह ट्रेनिंग इंदौर में चार बेंच में जारी है, यह वह ड्राइवर हैं जो ऑक्सीजन सप्लायर के साथ रहेंगे और पहले ड्राइवर को थकान या अन्य परेशानी के दौरान सपोर्ट करेंगे. 34 ड्राइवर का पहला बेंच है और 100 ड्राइवर का दूसरा बैच, जिस तरह से कुल मिलाकर 134 टैंकर चालकों की विशेष ट्रेनिंग हो रही है. पहले ऑक्सीजन का काम करने वाले सदस्य और आईटीआई के ट्रेनिंग में एक्सपर्ट लोगों द्वारा इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.
बर्बादी की बाढ़: किसी के परिजन को लील गया पानी, कई घर उजड़े, सैकड़ों लोग रोटी को भी मोहताज
ये सारे चालकों को ऑयल कॉरपोरेशन से खासतौर पर जोड़ा गया है, टैंकर चालकों को विशेष ट्रेनिंग के लिए आरटीओ द्वारा चुना गया. यह वह ड्राइवर हैं, जिन्हें टैंकर चलाने का लंबा अनुभव है. इन सभी ड्राइवरों को 5 दिन की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. एआरटीओ सपना जैन ने आगे बताया कि पीथमपुर में बनाए गए एशिया के सबसे बड़े ड्राइविंग ट्रैक पर भी ऑक्सीजन टैंकर चालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है.