इंदौर। शहर के वार्ड नंबर 80 के सूर्य देव नगर में एक मंदिर में अतिक्रमण की शिकायत पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने नोटिस जारी किया था. इसके खिलाफ क्षेत्रीय पार्षद और महापौर परिषद के सदस्य बबलू शर्मा ने आपत्ति जताई. उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की. सीएम को बताया गया कि संबंधित अधिकारी एक दरगाह पर अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जबकि मंदिर निर्माण पर उन्होंने अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है.
मंदिर तोड़ने का आरोप : उन्होंने कहा पूर्व में भी उक्त अधिकारी के निर्देश पर ही एक मंदिर तोड़ा गया था. अब फिर यही अधिकारी लोगों के सद्भाव और धार्मिक वातावरण को बिगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, उन्होंने कहा यदि एक धार्मिक स्थल में अतिक्रमण की शिकायत है तो दूसरे पर भी कार्रवाई करना चाहिए. लेकिन अधिकारी ऐसा ना करके एक धर्म विशेष को संरक्षण देकर बहुसंख्यकों के आस्था के केंद्र पर रिमूवल की कार्रवाई चाहते हैं. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सीएम को बताई समस्या : इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है. यदि संबंधित अधिकारी फिर भी नहीं माने तो उन्हें उनके ही तरीके से शहर की जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर नगर निगम में सिद्धार्थ जैन की नियुक्ति अपर आयुक्त के पद पर हुई है, जो पूर्व में भी अपने बर्ताव के कारण नगर निगम के पार्षदों और महापौर परिषद के सदस्यों का विरोध झेल चुके हैं. अब ये दूसरा मौका है जब सिद्धार्थ जैन की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से उन्हें इंदौर से हटाने के लिए की गई है.