इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर शहर में जिस तरह से 56 दुकान को टाइम स्क्वायर जैसा स्वरूप दिया गया है, उसी तर्ज पर अब इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र को भी स्मार्ट स्वरूप दिए जाने पर विचार चल रहा है. इसके लिए निगम आयुक्त ने मार्केट के व्यापारियों से भी चर्चा की है और जल्द ही इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखने की बात कही है.
इंदौर का सराफा और राजवाड़ा बाजार पूरे देश में जाना जाता है. शहर के 56 दुकान का कायाकल्प कर नगर निगम ने उसे बेहद आकर्षक स्वरूप दे दिया है. 56 दुकान मार्केट को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी भी पहुंच रहे हैं तो वही बाहर से आने वाले पर्यटक भी टाइम्स स्क्वेयर की तर्ज पर बने 56 दुकान की रौनक देखने पहुंच रहे हैं.
अब नगर निगम ने राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्र को संवारने के लिए प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी कर ली है. निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि राजवाड़ा चौक, इमामबाड़ा, बड़ा सराफा, छोटा सराफा और बजाज खाना चौक के व्यापारियों से सड़क चौड़ीकरण और स्मार्ट प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की गई है. व्यापारियों से चर्चा के बाद स्मार्ट सिटी की बोर्ड मीटिंग में इस पर फाइनल मुहर लगा दी जाएगी.