ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना का कहर जारी, बिना मास्क बसों में यात्रा करने वालों के काटे गए चालान - Indore Municipal Corporation

इंदौर नगर निगम की टीम ने शनिवार रात तीन इमली चौराहे पर त्री बसों और अन्य वाहनों पर बगैर मास्क यात्रा कर रहे लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है. साथ ही बस ड्राइवर और बस स्टॉफ पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है.

Indore
Indore
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:52 PM IST

इंदौर। बगैर मास्क वालों पर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में निगम की टीम ने शनिवार रात तीन इमली चौराहे पर यात्री बसों और अन्य वाहनों पर बगैर मास्क यात्रा कर रहे लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है. निगम की टीम द्वारा कोरोना के चलते लगातार बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. निगम टीम को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद निगम टीम, तीन इमली चौराहे पर पहुंची और रात को निकलने वाली बसों की चेकिंग करते हुए बगैर मॉस्क के यात्रियों सहित बसों के ड्राइवर और क्लीनर के पर भी स्पॉट फाइन की कार्रवाई की.

बसों में नहीं हो रहा था गाइड लाइन का पालन

दरअसल नगर निगम को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इंदौर से देर रात रवाना होने वाली बसों में यात्रियों को बड़ी संख्या में लाने, ले जाने का काम चल रहा है, लेकिन इसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, न ही बस में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और न ही बसों में चालक और परिचालक के साथ यात्री मास्क लगाकर सफर कर रहे हैं. इसके बाद नगर निगम की टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए कई बसों में चेकिंग अभियान चलाया, और स्पॉट फाइन किया.

इंदौर शहर में रोजाना बढ़ रही मरीजों की संख्या

इंदौर में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, शनिवार देर रात जारी हुई कोरोना की सूची में भी 395 मरीजों की संख्या सामने आई है. इसके बावजूद शहर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करा जा रहा है. इंदौर में प्रशासन के साथ ही नगर निगम के द्वारा मास्क न लगाने वालों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जा रही है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण एक बार फिर अब स्पॉट फाइन की कार्रवाई में तेजी लाई गई है, जो आगे भी जारी रहेगी.

इंदौर। बगैर मास्क वालों पर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में निगम की टीम ने शनिवार रात तीन इमली चौराहे पर यात्री बसों और अन्य वाहनों पर बगैर मास्क यात्रा कर रहे लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है. निगम की टीम द्वारा कोरोना के चलते लगातार बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. निगम टीम को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद निगम टीम, तीन इमली चौराहे पर पहुंची और रात को निकलने वाली बसों की चेकिंग करते हुए बगैर मॉस्क के यात्रियों सहित बसों के ड्राइवर और क्लीनर के पर भी स्पॉट फाइन की कार्रवाई की.

बसों में नहीं हो रहा था गाइड लाइन का पालन

दरअसल नगर निगम को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इंदौर से देर रात रवाना होने वाली बसों में यात्रियों को बड़ी संख्या में लाने, ले जाने का काम चल रहा है, लेकिन इसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, न ही बस में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और न ही बसों में चालक और परिचालक के साथ यात्री मास्क लगाकर सफर कर रहे हैं. इसके बाद नगर निगम की टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए कई बसों में चेकिंग अभियान चलाया, और स्पॉट फाइन किया.

इंदौर शहर में रोजाना बढ़ रही मरीजों की संख्या

इंदौर में कोरोना संक्रमण की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, शनिवार देर रात जारी हुई कोरोना की सूची में भी 395 मरीजों की संख्या सामने आई है. इसके बावजूद शहर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करा जा रहा है. इंदौर में प्रशासन के साथ ही नगर निगम के द्वारा मास्क न लगाने वालों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जा रही है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण एक बार फिर अब स्पॉट फाइन की कार्रवाई में तेजी लाई गई है, जो आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.