इंदौर। काफी दिनों से इनकम टैक्स विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सुपारी कारोबारी और बिल्डर के करीब 8 ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रॉपर्टी के कारोबार में काला धन सफेद करने की बात भी इनकम टैक्स विभाग को मिली थी. उसी के बाद कार्रवाई की गई. इंदौर शहर के तख्तानी परिवार का मीठी सुपारी का बड़ा कारोबार है. खजाना और मुंबई नाम से देशभर में सुपारी बेची जाती है. Indore Income Tax raid
प्रॉपर्टी में बड़ा निवेश : प्रॉपर्टी के कारोबार में भी ग्रुप का मोटा पैसा लगा हुआ है. इसकी जानकारी भी इनकम टैक्स विभाग को लगातार मिल रही थी. इनकम टैक्स विभाग ने ग्रुप से जुड़े हुए पिपलिया राव के तीन और एबी रोड के तीन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. फिलहाल टीम ने कई प्रकार के दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं. उनकी जांच पड़ताल जा रही है. इस मामले में इनकम टैक्स विभाग की ओर से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई. उम्मीद जताई जा रही है कि सारे दस्तावेजों की पड़ताल के बाद ही विभाग प्रेस नोट जारी कर जानकारी देगा. Indore Income Tax raid
ALSO READ: |
एटीएम से नगदी चोरी : इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर टेकरी पर इंडिया बैंक के एटीएम में चोर द्वारा ₹9 हजार राशि चोरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि एटीएम का पासवर्ड मालूम होने के कारण ही किसी चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसी के साथ पुलिस द्वारा बैंक के अधिकारियों से पत्राचार करने के बाद सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश करने की बात कर रही है. बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले ही बैंक के अधिकारियों ने एटीएम में ₹4 लाख की राशि को डाली थी. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि मामले की जांच जारी है. Indore Income Tax raid