इंदौर: कोरोना काल के दौरान इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में एक 86 वर्षीय बुजुर्ग के शव को चूहों ने कुतर दिया था. जिसके बाद इस पूरे मामले में इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगी, शुक्रवार को याचिका पर फिर इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. लेकिन शासन की ओर से किसी तरह का कोई जवाब पेश नहीं किया गया, जिसके बाद हाईकोर्ट ने प्रशासन को फटकार लगाते हुए 3 दिनों में जवाब देने के आदेश दिए हैं.
बुजुर्ग के शव को लावारिस छोड़ दिया था
5 महीने पहले इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए एक बुजुर्ग को भर्ती किया गया था. लेकिन उस दौरान उसकी मौत हो गई और उसके बाद यूनिक हॉस्पिटल प्रबंधक ने बुजुर्ग के शव को हॉस्पिटल के ब्रेसमेंट में लावारिस हालत में छोड़ दिया था. जिसके कारण बुजुर्ग के शव को चूहों ने कुतर लिया था. इस पूरे मामले की कलेक्ट्रेट के द्वारा मजिस्ट्रियल जांच करवाई जा रही है, वहीं इंदौर हाईकोर्ट में भी याचिका लगी हुई है, जिस पर लगातार सुनवाई हो रही है.
कॉमेडियन मुनव्वर के साथ जेल गए दो और आरोपियों को जमानत
अस्पताल प्रबंधन नहीं दे रहा जवाब
5 महीने बीत जाने के बाद भी संबंधित पक्षकारों ने इंदौर हाईकोर्ट के समक्ष नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया. वही पिछले दिनों जब सुनवाई हुई थी तो प्रशासन ने इंदौर हाईकोर्ट के समक्ष यह तर्क रखे थे कि पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है और वह जांच जल्द कंप्लीट हो जाएगी और उसके बाद हाईकोर्ट के समक्ष जवाब प्रस्तुत कर दिया जाएगा. लेकिन समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने इंदौर हाई कोर्ट के समक्ष किसी तरह का कोई जवाब पेश नहीं किया. जिस पर इंदौर हाई कोर्ट ने शासन को फटकार लगाते हुए अब 3 दिनों में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. वहीं हॉस्पिटल से भी हाईकोर्ट ने जवाब मांगे थे, लेकिन यूनिक हॉस्पिटल की ओर से भी अभी तक इंदौर हाईकोर्ट के समक्ष किसी तरह के कोई जवाब पेश नहीं किए हैं.