इंदौर। LED टीवी में ब्लास्ट के बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा. लेकिन ऐसा हुआ है इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में. क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के घर में अचानक से टीवी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट होने के बाद घर में आग लग गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
टीवी में ब्लास्ट से घर में लगी आग: पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. सेटेलाइट जंक्शन की चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 404 में दिलीप अपने परिवार के साथ रहते हैं. दिलीप लेबोरेटरी में मैनेजर हैं. गुरुवार को वह ऑफिस गए थे, उनकी छोटी बेटी कोचिंग क्लास गई हुई थी. दिलीप की पत्नी स्वाति (उम्र 50 साल) घर पर अकेली थी. इसी दौरान अचानक टीवी में ब्लास्ट हो गया. साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि महिला के पास सैनिटाइजर भी था जिससे आग फैल गई.
धमाके की आवाज से लोगों में मचा हड़कंप: हादसे के बाद धमाके की आवास से आसपास के फ्लैट में रह रहे लोगों ने भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर लसूडिया थाना प्रभारी सहित दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा. दमकल विभाग के पहुंचने के पहले फ्लैट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस पूरे घटना क्रम में महिला की मौत हुई है. मृतक महिला के पति दिलीप के मुताबिक, ''घटना के समय ऑफिस गए हुए थे, उनकी पत्नी घर में अकेली थी. उनकी दो बेटियां है, जिसमें एक उदयपुर में जॉब करती है वहीं छोटी बेटी साथ में रहती है.''
Also Read: |
जांच में जुटी पुलिस: वहीं, लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक, ''सेटेलाइट जंक्शन की चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 404 में आग लगी थी. हादसे में स्वाति जिनकी उम्र 50 साल थी उनकी मौत हो गई है. फिलहाल घटना को लेकर यह जानकारी सामने आ रही है कि घर में टीवी में अचानक ब्लास्ट हुआ और उसके बाद घर में आगजनी की घटना घटित हो गई. उसी में महिला भी चपेट में आ गई और मौत हो गई. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.''