इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी ने सोशल साइट से एक कार पसंद की. साइट पर कुछ डिटेल और फोन नंबर भी दिए गए थे. उसने फोन लगाकर जानकारी मांगी और उसके बाद कार का सौदा तय हो जाने के बाद कुछ रुपए संबंधित नंबर पर पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. लेकिन इसके बाद जिस व्यक्ति को उसने फोन के माध्यम से पेटीएम रुपए किए थे, उसने अपना फोन बंद कर दिया. इसके बाद फरियादी को शंका हुई. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
दो घरों में चोरी का प्रयास : इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में 2 कॉलोनियों में डॉक्टर और विद्युत वितरण कंपनी के बड़े अधिकारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. 5 बदमाशों ने एक घंटे के अंदर दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाया. इन बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा और खाली हाथ भाग निकले. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की कार नजर आ रही है. पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मोबाइल चोर गिरफ्तार : इंदौर क्राइम ब्रांच ने घरों से मोबाइल चोरी करने वाली गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 13 मोबाइल फ़ोन और एक लैपटॉप जब्त किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आजाद नगर थाना क्षेत्र में सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में घूम रहा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच और थाना आज़ाद नगर द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि जल्दी पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.