इंदौर। शहर की मल्हारगंज पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार क्राइम ब्रांच पुलिस और मल्हारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्र के महावीर बाग एरिया से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 6 पिस्टल बरामद हुई हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बदमाश अपने साथ कुछ अवैध हथियार लिए घूम रहा है.
खरगोन से लाना बताया : पुलिस ने सूचना मिलते ही महावीर बाग क्षेत्र से घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार किया. उसका नाम लक्ष्मण पालीवाल निवासी आमला थाना मावली जिला उदयपुर राजस्थान बताया गया है. पुलिस ने बदमाश के पास से 6 पिस्टल और मैगजीन सहित 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि वह सभी पिस्टल खरगोन के सिकलीगर से लाया है. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा अवैध हथियार राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों मे बेच चुका है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नेटवर्क खंगालेगी पुलिस : पुलिस पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में जिस तरह से राजनीतिक उठापटक चल रही है, उसको देखते हुए भी आरोपी से काफी सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पुलिस से आरोपी ने बताया कि धामनौद और आसपास के क्षेत्र से वह अवैध हथियार लेकर आया था. इन हतियारों को वह इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने वाला था. पुलिस अब ऐसे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.