इंदौर। शहर का एमवाय अस्पताल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. मरीज और डॉक्टरों के बीच विवाद होना आम बात है. यहां हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे एक गार्ड को गार्ड के साथ मरीज ने मारपीट कर दी. गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया.दोनों पक्षों की करफ से अभी तक शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
गार्ड पर ब्लेड से हमला: इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में गार्ड अब्दुल रोजाना की तरह गार्ड की ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान एक एंबुलेंस गंभीर घायल अवस्था में एक मरीज को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर आया. इस दौरान युवक के द्वारा जमकर हंगामा किया. जब गार्ड मरीज को रोकने का प्रयास किया तो मरीज ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया. यह ब्लेड गार्ड के गाल पर लग गई.यहां पर मौजूद अन्य गार्ड ने मरीज को पकड़कर इलाज के लिए अन्य वार्ड में शिफ्ट किया.
एमवाय अस्पताल से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
मरीज के हमले से गार्ड जख्मी: इस पूरे मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है. इसलिए अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि, मरीज के हमले से गार्ड जख्मी है. अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में गार्ड की शिकायत पर पुलिस मरीज के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती है.