इंदौर। प्रदेशभर के विभिन्न महाविद्यालयों में वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है. राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर 10 नवंबर तक सभी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जाना है. कोरोना काल के चलते प्रवेश प्रक्रिया के समय को बढ़ा दिया गया था. जहां अब छात्रों की बढ़ती मांग और संख्या को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालय में 15 फीसदी सीटों में वृद्धि की गई है.
उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉक्टर सुरेश सिलावट ने बताया कि छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कॉलेजों में प्रवेश से कोई छात्र वंचित ना रह जाए इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लगातार कवायद की जा रही है. इसी को लेकर 15 फीसदी सीटों में वृद्धि की गई है. वर्तमान में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है जो 10 नवंबर तक संपन्न होगी. प्रवेश प्रक्रिया के लिए महाविद्यालयों में सीएलसी व अन्य माध्यमों से प्रवेश प्रक्रिया को संपन्न कराया जा रहा है.
डॉक्टर सिलावट ने बताया कि 15 फीसदी सीटें महाविद्यालय की व्यवस्थाओं के अनुरूप बढ़ा सकेंगे. इन सभी सीटों पर वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया की जा रही है. सभी सीटों पर 10 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना होगा. हालांकि चौथा चरण समाप्त होने के बाद भी अब तक महाविद्यालय में कई सीटें खाली हैं.