इंदौर । अपने ऊपर चल रहे केस को रद्द करने के लिए कंप्यूटर बाबा की याचिका पर अब 23 मार्च को सुनवाई होगी. याचिका इंदौर हाई कोर्ट में लगाई गई है.करीब तीन महीने पहले कंप्यूटर बाबा पर जिला प्रशासन और पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज करवाए थे.
कोर्ट की शरण में कंप्यूटर बाबा
करीब तीन महीने पहले कंप्यूटर बाबा पर जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई धाराओं में मामले दर्ज किए थे. जिला प्रशासन ने तीन केस इंदौर के एरोड्रम और गांधी नगर थाने में दर्ज करवाए थे. कंप्यूटर बाबा ने भी इंदौर हाईकोर्ट में गांधीनगर थाने में दर्ज केस को रद्द करने की गुहार लगाई है.
कंप्यूटर बाबा लोकतंत्र बचाओ यात्रा का भुगत रहे खामियाजा- कांग्रेस विधायक
23 मार्च को कंप्यूटर बाबा का क्या होगा ?
पिछले दिनों राज्य सरकार ने भी अपना पक्ष हाई कोर्ट में रखा था. मामले में आज अंतिम सुनवाई इंदौर हाई कोर्ट में होनी थी. लेकिन अब अंतिम सुनवाई 23 मार्च को इंदौर हाई कोर्ट में होगी.