इंदौर। इंदौर में ठगी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को ठग ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. ठग ने लोन दिलाने के नाम पर ब्यूटी पार्लर संचालिका को अपनी बातों में फंसाया और उसके बाद मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया.
न लोन मिला और न राशि वापस की : महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को ठग ने लोन दिलाने का वादा कर दस हजार रुपये भी लिए. आरोपी ने ना तो लोन दिलाया और न राशि वापस की. आरोपी महिला का मंगलसूत्र भी ले कर फरार हो गया. ठगी से परेशान महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है. महिला ज्योति बारोट द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि रंजीत उर्फ जीतू द्वारा लोन दिलाने का वादा किया गया था. जिसके एवज में उसने 10 हजार रुपए लिए थे. वहीं महिला की बहन का मंगलसूत्र भी ले लिया था.
प्यार का दर्दनाक अंत ! सनकी आशिक ने बेटे के सामने कर दी प्रेमिका की हत्या, 16 बार घोंपे चाकू
पुलिस ने केस दर्ज किया : रुपए और मंगलसूत्र लेने के बाद ठग रंजीत उर्फ जीतू द्वारा महिला को टहलाया गया. महिला को अब तक लोन भी नहीं दिलाया गया. खुद को ठगा महसूस होने के बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ एमआईजी थाने पर मामला दर्ज कराया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(Fraudster in Indore) ( Cheating a woman for loan in Indore)