इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नामी कंपनियों के नाम पर नकली सामान बेचने का कारोबार जोरों पर है. जेल रोड स्थित मोबाइल मार्केट पूरे मध्यप्रदेश में मशहूर है, लेकिन यहां पर कई दुकानदार विभिन्न कंपनियों के नाम से फर्जी व्यवसाय भी करते हैं. पुलिस को एप्पल कंपनी की तरफ से शिकायत मिली थी की उक्त मार्केट में कंपनी के नाम से फर्जी प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं. इसी कड़ी में एमजी रोड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
एमजी रोड पुलिस ने जेल रोड स्थित मोबाइल मार्केट से 4 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार एप्पल कंपनी के एक्सपर्ट की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. आरोपी में इरफान, तरुण, सुनील और महेश ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई से एप्पल कंपनी का फर्जी माल खरीद कर लाते थे. फिर उसे इंदौर में बेचते थे. वहीं पिछले दिनों भी एमजी रोड पुलिस को इस तरह की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब साढे़ पांच लाख से अधिक का माल भी जब्त किया है. आरोपी एप्पल कंपनी की नकली एसोसिरिज रखते थे. पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों के पास ऐसी कई कंपनियों के नकली प्रोडक्ट रखे होंगे, जो समय रहते हुए यह बाहर में बेच देते होंगे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ में जुटी है.