ETV Bharat / state

Pravasi Bharatiya Divas Meet: इंदौरवासियों के घरों में ठहर सकते हैं 200 विदेशी मेहमान - इंदौर

इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के 17वें संस्करण में सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपतियों के अलावा कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे. इसके अलावा देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे. 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समापन भाषण देंगी. (Pravasi Bharatiya Divas meet in Indore) 2023 Pravasi Bharatiya Divas meet in Indore

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 12:46 PM IST

इंदौर । इंदौर में आगामी 8 से 10 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल करीब 3,000 विदेशी मेहमानों में से 200 लोग स्थानीय लोगों के घरों में ठहरकर मेजबानी की स्थानीय संस्कृति से रू-ब-रू हो सकते हैं. इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आईडीए अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 100 स्थानीय नागरिकों ने अपने घरों में विदेशी मेहमानों को ठहराने की अनुमति दी है और ऐसे 200 अतिथि इन घरों में ठहर सकते हैं.

इन देशों के विदेशी मेहमान स्थानीय लोगों के घरों में रुकने की योजना बना रहे हैं: अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के घरों में ठहरने की योजना बना रहे विदेशी मेहमानों में अमेरिका, इंग्लैंड, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, बहरीन, कुवैत, ओमान, मस्कट, म्यांमा, मॉरीशस, फिजी और अन्य मुल्कों के लोग शामिल हैं. जिला अधिकारी डॉ.टी. इलैया राजा ने बताया कि "प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में करीब 3,000 विदेशी मेहमानों के आने की उम्मीद है. हमने होटलों के कमरों के साथ ही स्थानीय लोगों के घरों में इनके ठहरने की व्यवस्था भी की है, ताकि वे मेजबानी की स्थानीय संस्कृति से परिचित हो सकें." उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

Indore Investers Meet प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों में पुलिस भी जुटी, कई भाषाओं में ट्रेंड स्टूडेंट साथ में रखे

10 जनवरी को राष्ट्रपति मुर्मू देंगी समापन भाषण : बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में शीर्ष अधिकारियों की बैठक की. इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. आधिकारिक सूत्रों ने भोपाल में पीटीआई को बताया कि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के उनके समकक्ष डॉ. मोहम्मद इरफान अली 9 जनवरी को उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि डॉ. इरफान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति मुर्मू 10 जनवरी को समापन भाषण देंगी. मुख्य कार्यक्रम युवा प्रवासी भारतीय दिवस से पहले होगा जो 8 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसमें केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.

(PTI)

इंदौर । इंदौर में आगामी 8 से 10 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल करीब 3,000 विदेशी मेहमानों में से 200 लोग स्थानीय लोगों के घरों में ठहरकर मेजबानी की स्थानीय संस्कृति से रू-ब-रू हो सकते हैं. इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आईडीए अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 100 स्थानीय नागरिकों ने अपने घरों में विदेशी मेहमानों को ठहराने की अनुमति दी है और ऐसे 200 अतिथि इन घरों में ठहर सकते हैं.

इन देशों के विदेशी मेहमान स्थानीय लोगों के घरों में रुकने की योजना बना रहे हैं: अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के घरों में ठहरने की योजना बना रहे विदेशी मेहमानों में अमेरिका, इंग्लैंड, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, बहरीन, कुवैत, ओमान, मस्कट, म्यांमा, मॉरीशस, फिजी और अन्य मुल्कों के लोग शामिल हैं. जिला अधिकारी डॉ.टी. इलैया राजा ने बताया कि "प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में करीब 3,000 विदेशी मेहमानों के आने की उम्मीद है. हमने होटलों के कमरों के साथ ही स्थानीय लोगों के घरों में इनके ठहरने की व्यवस्था भी की है, ताकि वे मेजबानी की स्थानीय संस्कृति से परिचित हो सकें." उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

Indore Investers Meet प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों में पुलिस भी जुटी, कई भाषाओं में ट्रेंड स्टूडेंट साथ में रखे

10 जनवरी को राष्ट्रपति मुर्मू देंगी समापन भाषण : बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में शीर्ष अधिकारियों की बैठक की. इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. आधिकारिक सूत्रों ने भोपाल में पीटीआई को बताया कि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के उनके समकक्ष डॉ. मोहम्मद इरफान अली 9 जनवरी को उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि डॉ. इरफान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति मुर्मू 10 जनवरी को समापन भाषण देंगी. मुख्य कार्यक्रम युवा प्रवासी भारतीय दिवस से पहले होगा जो 8 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसमें केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.