ETV Bharat / state

मां अंबे मसाले की फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने मारा छापा, फैक्ट्री को किया सील - SDM अंशुल खरे  ने बताया

इंदौर में मसाले की फैक्ट्री पर खाद्य और औषधी विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की है, जहां फैक्ट्री को सील कर खराब मसालों को नष्ट कर दिया गया.

मसाले की फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने मारा छापा
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:46 PM IST

इंदौर। शहर के पालदा में मसाला निर्माण करने वाली मां अंबे इंडस्ट्री पर बुधवार को खाद्य और औषधी विभाग के साथ जिला प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पांच हजार किलो से ज्यादा मसाला अमानक हालात में पाया गया, वहीं आठ सौ किलो ज्यादा मसाला बदतर हालात में मिला है. अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए, खराब मसालों को नष्ट करने के साथ कारखाने को सील कर दिया हैं.

मसाले की फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने मारा छापा


मिलावट के खिलाफ सरकार के निर्देश तहत बुधवार को कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के तहत मां अंबे इंडस्ट्री नामक कारखाने पर खाद्य और औषधि विभाग ने एसडीएम अंशुल खरे की टीम के साथ छापा मारा, छापे के दौरान अधिकारियों को 5 हजार किलों से ज्यादा मात्रा में हल्दी मिर्ची धनिया गरम मसाला, काला नमक व सिंगाड़ा आटा मिलावट की आंशका के साथ अमानक हालात में मिला, जिसे सैंपल लेकर जब्त कर लिया गया.


छापे के दौरान ही अधिकारियों को लगभग 800 किलो मसाला बदतर हालात में फंफूद व सीलन में रखा मिला, जो अखाद्य था जिसका सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया.


SDM अंशुल खरे ने बताया कि कारखाने के हालात मसाला स्टोर करने के लिहाज से बेहद खराब थे, इस वजह से कारखाने को सील कर दिया गया. यह कारखाना खेमचंद मोतियानी नामक शख्स है, इसके साथ ही प्रशासन ने हिम्मत नगर में अन्य कारखाने पर भी कार्रवाई की.

इंदौर। शहर के पालदा में मसाला निर्माण करने वाली मां अंबे इंडस्ट्री पर बुधवार को खाद्य और औषधी विभाग के साथ जिला प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पांच हजार किलो से ज्यादा मसाला अमानक हालात में पाया गया, वहीं आठ सौ किलो ज्यादा मसाला बदतर हालात में मिला है. अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए, खराब मसालों को नष्ट करने के साथ कारखाने को सील कर दिया हैं.

मसाले की फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने मारा छापा


मिलावट के खिलाफ सरकार के निर्देश तहत बुधवार को कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के तहत मां अंबे इंडस्ट्री नामक कारखाने पर खाद्य और औषधि विभाग ने एसडीएम अंशुल खरे की टीम के साथ छापा मारा, छापे के दौरान अधिकारियों को 5 हजार किलों से ज्यादा मात्रा में हल्दी मिर्ची धनिया गरम मसाला, काला नमक व सिंगाड़ा आटा मिलावट की आंशका के साथ अमानक हालात में मिला, जिसे सैंपल लेकर जब्त कर लिया गया.


छापे के दौरान ही अधिकारियों को लगभग 800 किलो मसाला बदतर हालात में फंफूद व सीलन में रखा मिला, जो अखाद्य था जिसका सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया.


SDM अंशुल खरे ने बताया कि कारखाने के हालात मसाला स्टोर करने के लिहाज से बेहद खराब थे, इस वजह से कारखाने को सील कर दिया गया. यह कारखाना खेमचंद मोतियानी नामक शख्स है, इसके साथ ही प्रशासन ने हिम्मत नगर में अन्य कारखाने पर भी कार्रवाई की.

Intro:
पालदा स्थित मसाला निर्माण करने वाली मां अंबे इंडस्ट्री पर बुधवार को खाद्य एंव औषधी विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने छापा मार कार्रवाई की इस कार्रवाई में पांच हजार किलो से ज्यादा मसाला अमानक हालात में वहीं आठ सो किलो ज्यादा मसाला बदतर हालात में मिला अधिकारियों ने इस कार्रवाई में जब्ती और खराब मसाला नष्ट करने की कार्रवाई के साथ कारखाना सील करने की कार्रवाई की है



Body:मिलावट के खिलाफ सरकार के निर्देश तहत बुधवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया इस कार्रवाई के तहत माँ अंबे इंडस्ट्री नामक कारखाने पर खाद्य एंव औषधि विभाग ने एसडीएम अंशुल खरे के नेतृत्व में छापा मारा छापे के दौरान अधिकारियों को 5 हजार किलों से ज्यादा मात्रा में हल्दी मिर्ची धनिया गरम मसाला लोंग पत्ता काला नमक व सिंगाड़ा आटा मिलावट की आंशका के साथ अमानक हालात में मिला जिसे सेंपल लेकर जब्त कर लिया गयाConclusion:छापे के दौरान ही अधिकारियों को लगभग 800 किलो मसाला बदतर हालात में फंफूद व सीलन मेें रखा मिला जो अखाद्य था एसे माल को सेंपल लेकर नष्ट कराया गया
अधिकारियों के मुताबिक कारखाने के हालात मसाला स्टोर करने के लिहाज से बेहद खराब थे इस वजह से कारखाने को सील कर दिया गया यह कारखाना खेमचंद मोतियानी नामक शख्स है इसके साथ ही प्रशासन ने हिम्मत नगर में अन्य कारखाने पर भी कार्रवाई की

बाइट अंशुल खरे एसडीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.