ETV Bharat / state

काम की खबरः अगर आप भी नहीं लगवा पाएं हैं वैक्सीन तो आज लगवा लें, इंदौर में रात 12 बजे तक खुला रहेगा Vaccination Center - एमपी कोरोना केस

इंदौर के रीगल तिराहे पर बने नि:शुल्क टीकाकरण केंद्र पर पहली बार सुबह 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक पुष्प कुंज महावीर ट्रस्ट के सौजन्य से कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाए जा रहे हैं. दरअसल, वैक्सीनेशन सेंटर को गुरुवार को निःशुल्क वैक्सीनेशन सेवा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान सीएमएचओ बीएस सेतिया ने वैक्सीन सेंटर पर केक काटकर सभी को बधाई दी.

वैक्सीनेशन सेंटर
वैक्सीनेशन सेंटर
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 2:00 PM IST

इंदौर। मध्य पदेश में कोरोना के केस (Corona Case in MP) में वैसे तो कमी लगातार देखी जा रही है, लेकिन महू के सैन्य इलाके में एक साथ 32 नए कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इसी को देखते हुए इंदौर के रीगल तिराहे (Indore Regal Tirahe) पर बने नि:शुल्क टीकाकरण केंद्र (free vaccination center) पर पहली बार सुबह 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक पुष्प कुंज महावीर ट्रस्ट के सौजन्य से कोविशिल्ड (Covishield Vaccine) के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाए जा रहे हैं. दरअसल, वैक्सीनेशन सेंटर को गुरुवार को निःशुल्क वैक्सीनेशन सेवा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान सीएमएचओ बीएस सेतिया ने वैक्सीन सेंटर पर केक काटकर सभी को बधाई दी.

रात 12 बजे तक चलेगा वैक्सीनेशन
दरअसल, कोरोना वैक्सीन लगाने का संभवत इंदौर प्रदेश का पहला शहर है. जहां सुबह 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसका मकसद यह है कि कई लोग सुबह से काम धंधे के लिए निकल जाते हैं, जिसके चलते उन्हें वैक्सीन लगाने का समय नहीं मिल पाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Indore Health Department) द्वारा इस सेंटर की हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

स्वास्थ्य विभाग करेगा हर संभव मदद
अब देखने वाली बात यह है कि इस नए प्रयोग से वैक्सीनेशन प्रतिशत में कितना इजाफा होगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ बीएस सेतिया ने कहा कि इस सेंटर ने स्वास्थ्य विभाग की काफी मदद की है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन उनको उपलब्ध कराई जाएगी.

वैक्सीन लगवाने को राजी नहीं 'चाचा', सड़क पर जमकर किया हंगामा, देखिए VIDEO

महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि निशुल्क वैक्सीनेशन सेवा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ बीएस सेतिया ने सदस्य के साथ केक भी काटा. उन्होंने कहा कि इंदौर में पहला कोरोना टीका तो करीब-करीब सभी का हो चुका है, लेकिन कुछ कामकाजी लोग हैं, जिन्होंने दूसरा डोज अभी तक नहीं लगवाया है. इसी कारण इसका टाइम बढ़ाया गया है. इस टीकाकरण सेंटर का उद्देश्य इंदौर में दोनों वैक्सीन के डोज हंड्रेड परसेंट करना है.

इंदौर। मध्य पदेश में कोरोना के केस (Corona Case in MP) में वैसे तो कमी लगातार देखी जा रही है, लेकिन महू के सैन्य इलाके में एक साथ 32 नए कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इसी को देखते हुए इंदौर के रीगल तिराहे (Indore Regal Tirahe) पर बने नि:शुल्क टीकाकरण केंद्र (free vaccination center) पर पहली बार सुबह 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक पुष्प कुंज महावीर ट्रस्ट के सौजन्य से कोविशिल्ड (Covishield Vaccine) के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाए जा रहे हैं. दरअसल, वैक्सीनेशन सेंटर को गुरुवार को निःशुल्क वैक्सीनेशन सेवा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान सीएमएचओ बीएस सेतिया ने वैक्सीन सेंटर पर केक काटकर सभी को बधाई दी.

रात 12 बजे तक चलेगा वैक्सीनेशन
दरअसल, कोरोना वैक्सीन लगाने का संभवत इंदौर प्रदेश का पहला शहर है. जहां सुबह 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसका मकसद यह है कि कई लोग सुबह से काम धंधे के लिए निकल जाते हैं, जिसके चलते उन्हें वैक्सीन लगाने का समय नहीं मिल पाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Indore Health Department) द्वारा इस सेंटर की हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

स्वास्थ्य विभाग करेगा हर संभव मदद
अब देखने वाली बात यह है कि इस नए प्रयोग से वैक्सीनेशन प्रतिशत में कितना इजाफा होगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ बीएस सेतिया ने कहा कि इस सेंटर ने स्वास्थ्य विभाग की काफी मदद की है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन उनको उपलब्ध कराई जाएगी.

वैक्सीन लगवाने को राजी नहीं 'चाचा', सड़क पर जमकर किया हंगामा, देखिए VIDEO

महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि निशुल्क वैक्सीनेशन सेवा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ बीएस सेतिया ने सदस्य के साथ केक भी काटा. उन्होंने कहा कि इंदौर में पहला कोरोना टीका तो करीब-करीब सभी का हो चुका है, लेकिन कुछ कामकाजी लोग हैं, जिन्होंने दूसरा डोज अभी तक नहीं लगवाया है. इसी कारण इसका टाइम बढ़ाया गया है. इस टीकाकरण सेंटर का उद्देश्य इंदौर में दोनों वैक्सीन के डोज हंड्रेड परसेंट करना है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.