इंदौर। लगातार चार बार से स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर में स्वच्छता के लिए अभी नए-नए प्रयोग जारी है. शहर में कचरे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए एक और जहां वार्डों में जीरो वेस्ट वार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं तरह-तरह के कबाड़ को भी सजाया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर में एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. इंदौर में देश का पहला कबाड़ से बना 4R गार्डन तैयार किया गया है. जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आम जनता के लिए शुरु कर दिया जाएगा.
इस गार्डन में घर दुकान से निकलने वाले कचरे को वहीं पर यूज करके तरह-तरह के सजावटी सामान तैयार किए गए हैं. पहली बार इंदौर शहर में 3R कांसेप्ट के बाद 4R कांसेप्ट पर काम किया जा रहा है. जिसमें कचरे के रिफ्यूज़्स को प्राथमिकता दी गई है.
कबाड़ से बनाया गया 4R गार्डन
इंदौर के गोमा के फेल इलाके स्थित वार्ड नंबर 47 को जीरो वेस्ट वार्ड के लिए चुना गया है. इस वार्ड का कचरा अब वार्ड से बाहर नहीं जाएगा और वार्ड के अंदर ही इसका निदान और फिर से इस्तेमाल होने पर काम शुरू किया गया. नगर निगम ने पिछले समय में 3R कांसेप्ट पर काम किया था लेकिन इस बार स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने 4R कांसेप्ट पर काम करते हुए जीरो वेस्ट वार्ड बनाने की मुहिम को शुरू कर दिया है. इस गार्डन में तीन टन कबाड़ से पूरे गार्डन को तैयार किया गया है. जिसमें टायर, भंगार, रस्सी, कपड़ा, सूखे पेड़ और दूसरे फालतू सामान से पूरे गार्डन को सजाया गया है.
गार्डन के जरिये नॉलेज बढ़ाने का काम
पांच हजार वर्ग फुट में बने इस बगीचे में पक्षियों का घरौंदा, सेल्फी प्वाइंट और बच्चों के लिए एजुकेशन देती पेंटिंग भी बनाई गई है. 4R गार्डन में कचरे को किस तरह इस्तेमाल कर बच्चों की नॉलेज का बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
स्वच्छता का पंच लगाने की है तैयारी
इंदौर में नगर निगम और स्वच्छ भारत मिशन की टीम के द्वारा 2021 के स्वच्छ भारत मिशन पर ध्यान देते हुए इस पूरे काम को किया जा रहा है. नगर निगम की टीम 4R कांसेप्ट पर काम करने वाले शहरों में सबसे आगे चल रही है. 2021 के सर्वे की गाइडलाइन के मुताबिक बगीचे को बनाया जा रहा है और इस बगीचे में कोई भी नया सामान नहीं खरीदा गया है. बगीचे के साथ ही इस वार्ड को पूरी तरह से कचरा मुक्त वार्ड भी घोषित किया जाएगा.
गांधी जयंती पर होगा गार्डन का शुभारंभ
नगर निगम की टीम के द्वारा इस गार्डन को महात्मा गांधी की जयंती पर जनता को सौंप दिया जाएगा. एक समय में शहर का सबसे खराब गार्डन माने जाने वाले इस हिस्से को नगर निगम ने सवार कर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में दूसरे शहरों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.