इंदौर। कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के बीच इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में बने एक कॉम्प्लेक्स की दुकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि लॉकडाउन के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है.
दुकान में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं जिस दुकान में आग लगी, उस दुकान में घर में उपयोग होने वाला सामान भी रखा हुआ था, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इसके अलावा इस आग से कितना नुकसान हुआ उसका अंदाजा अब तक नहीं लगाया जा गया है.
ये भी पढ़ें-किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख