इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक में एक मिनी ट्रक पीछे से घुस गया. इस कारण ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. अल सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में आइसर वाहन के ड्राइवर फरहान की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक ड्राइवर यूपी का था : बता दें कि फरहान उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह गाड़ी चला रहा था. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को केबिन काटकर बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
Rewa Road Accident: 2 लोगों की मौत, सड़क पर तड़पता रहा घायल युवक, लोग बनाते रहे वीडियो
तेज बारिश के दौरान हादसा : ये हादसा लसूड़िया थाना क्षेत्र के वाटर लिली रिसोर्ट के सामने का है. आइसर मुंबई से देवास की ओर जा रहा था. उसमें केले भरे हुए थे. सुबह तेज बारिश होने के कारण ड्राइवर को साइड में खड़े हुए ट्रक के बारे में जानकारी नहीं लगी और वह ट्रक में घुस गया. (Eicher truck rams into standing truck) (Truck driver dies in accident)