ETV Bharat / state

रविवार को सुनसान दिखीं सड़कें, बंद रहा बाजार - इंदौर में बढ़ रहे कोरोना केस

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन के निर्देशों के अनुसार रविवार को सड़कें सुनसान दिखीं. वहीं अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया गया. होली और शब ए बारात को देखते हुए प्रशासन ने एक बार में सिर्फ 20 लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत दी है.

बंद रहा बाजार
बंद रहा बाजार
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 7:25 PM IST

इंदौर। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लगाए गए रविवार के लॉकडाउन के बाद शहर में दूसरे रविवार को सड़कें सुनी नजर आईं. हालांकि पुलिस ने इस दौरान मोर्चा संभाले रखा. शहर के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों की जांच की. इंदौर में अब बाजार मंगलवार सुबह ही खुलेंगे. सोमवार को धुलेंडी होने के कारण भी बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

20 लोगों को होलिका दहन में शामिल होने की इजाजत दी है.

कोरोना के मद्देनजर प्रशासन ने लिया निर्णय
इंदौर शहर में दो दिन के लिए बाजार पूरी तरह से बंद है. रविवार और सोमवार को इंदौर शहर के बाजारों में सड़कें सुनसान नजर आयीं. शहर में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए बाजारों को बंद रखने का निर्णय प्रशासन के द्वारा लिया गया है, जिसके बाद शहर के अधिकांश बाजार पूरी तरह से बंद नजर आए.

यह भी पढ़ेंः MP में कोविड सेंटर नहीं खोले जाएंगे: सीएम शिवराज

रविवार और सोमवार को बंद रहेंगे शहर के प्रमुख बाजार
रविवार और सोमवार के दिन बाजारों को बंद रखा जाएगा. शहर के प्रमुख बाजार सोमवार को भी बंद रहेंगे. प्रशासन ने रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू लागू किया था. वहीं सोमवार को भी बाजारों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे. साथ ही यह भी चेतावनी दी थी कि सोमवार को भी शहर में कर्फ्यू जैसे ही हालात रहेंगे. अनावश्यक रूप से लोगों के बाहर निकलने पर मनाही होगी. सामूहिक होली खेलने पर भी प्रतिबंध रहेगा. होलिका दहन के लिए भी प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर बड़े आयोजनों पर रोक लगाई है. सिर्फ 20 लोगों के साथ शहर में गलियों में होलिका दहन किया जा सकेगा.

शब-ए-बारात में कब्रिस्तान जा सकेंगे सिर्फ 20 लोग
होली के त्योहार के साथ ही इंदौर में प्रशासन ने मुस्लिम त्योहार शब-ए-बारात के लिए क्षेत्र के कब्रिस्तान में 20 लोगों को एक बार में जाने की अनुमति दी है. साथ ही शब-ए-बारात के लिए दूसरे इलाके में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कब्रिस्तान कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि एक बार में कब्रिस्तान के अंदर 20 लोग भी शामिल हों, और वहां भीड़ जमा न हो पाए.

इंदौर। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लगाए गए रविवार के लॉकडाउन के बाद शहर में दूसरे रविवार को सड़कें सुनी नजर आईं. हालांकि पुलिस ने इस दौरान मोर्चा संभाले रखा. शहर के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों की जांच की. इंदौर में अब बाजार मंगलवार सुबह ही खुलेंगे. सोमवार को धुलेंडी होने के कारण भी बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

20 लोगों को होलिका दहन में शामिल होने की इजाजत दी है.

कोरोना के मद्देनजर प्रशासन ने लिया निर्णय
इंदौर शहर में दो दिन के लिए बाजार पूरी तरह से बंद है. रविवार और सोमवार को इंदौर शहर के बाजारों में सड़कें सुनसान नजर आयीं. शहर में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए बाजारों को बंद रखने का निर्णय प्रशासन के द्वारा लिया गया है, जिसके बाद शहर के अधिकांश बाजार पूरी तरह से बंद नजर आए.

यह भी पढ़ेंः MP में कोविड सेंटर नहीं खोले जाएंगे: सीएम शिवराज

रविवार और सोमवार को बंद रहेंगे शहर के प्रमुख बाजार
रविवार और सोमवार के दिन बाजारों को बंद रखा जाएगा. शहर के प्रमुख बाजार सोमवार को भी बंद रहेंगे. प्रशासन ने रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू लागू किया था. वहीं सोमवार को भी बाजारों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे. साथ ही यह भी चेतावनी दी थी कि सोमवार को भी शहर में कर्फ्यू जैसे ही हालात रहेंगे. अनावश्यक रूप से लोगों के बाहर निकलने पर मनाही होगी. सामूहिक होली खेलने पर भी प्रतिबंध रहेगा. होलिका दहन के लिए भी प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर बड़े आयोजनों पर रोक लगाई है. सिर्फ 20 लोगों के साथ शहर में गलियों में होलिका दहन किया जा सकेगा.

शब-ए-बारात में कब्रिस्तान जा सकेंगे सिर्फ 20 लोग
होली के त्योहार के साथ ही इंदौर में प्रशासन ने मुस्लिम त्योहार शब-ए-बारात के लिए क्षेत्र के कब्रिस्तान में 20 लोगों को एक बार में जाने की अनुमति दी है. साथ ही शब-ए-बारात के लिए दूसरे इलाके में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कब्रिस्तान कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि एक बार में कब्रिस्तान के अंदर 20 लोग भी शामिल हों, और वहां भीड़ जमा न हो पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.