इंदौर। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टीकमगढ़ में अतिथि शिक्षकों के समर्थन में सड़क पर उतरने की बात कही थी. साथ ही मैनिफेस्टो के तमाम वादों को पूरा कराने के लिए आंदोलन की बात भी कही थी, आज इस पर सीएम कमलनाथ के बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.
सीएम कमलनाथ के बाद दिग्विजय सिंह ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वचन पत्र एक साल के लिए नहीं पांच साल के लिए होता है और अभी सरकार के सवा साल ही हुए हैं. इसते वक्त में कई वादे कमलनाथ जी ने पूरे किए हैं. ये गलतफहमी है कि सिंधिया जी किसी के खिलाफ हैं, कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है.
जब उनसे पूछा गया कि सिंधिया जी ने कहा है कि वचन पत्र के वादे पूरे नहीं हुए तो वो सड़कों पर उतरेंगे, ढाल बनेंगे, तलवार बनेंगे. इस पर दिग्विजय ने कहा है कि वो अकेले क्यों लड़ेंगे, पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है, उन्होंने अकेले वादे नहीं किए थे, पूरी कांग्रेस पार्टी ने किए हैं.