ETV Bharat / state

नवरात्रि पर गरबा की धूम, काठियावाड़ी, घूमर लहंगे और पगड़ी का क्रेज लगा रहा उत्सवों में चार-चांद

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:31 PM IST

इंदौर में गरबा के प्रति युवाओं का क्रेज इस बार कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है. जहां शहर में तरह-तरह की गरबा ड्रेस तैयारी की जा रही हैं.

काठियावाड़ी, घूमर लहंगे और पगड़ी का क्रेज लगाएगा पंडालों में चार-चांद

इंदौर। शारदीय नवरात्र में जहां मातारानी के पंडालों से शहर जगमगा रहा है. वहीं गरबा की धूम इसे और ज्यादा रोमांचित और उत्साहित बनाती है. दुनिया भर में गुजराती नृत्य परंपरा के प्रतीक गरबा के प्रति युवाओं का क्रेज देखते हुए, अब ये ड्रेस डिजाइनिंग और फैशन जगत का भी अहम हिस्सा बन चुका है.

काठियावाड़ी, घूमर लहंगे और पगड़ी का क्रेज लगाएगा पंडालों में चार-चांद

गरबा के दौरान पहने जाने वाली तरह-तरह की ड्रेस अब इंदौर शहर में भी तैयार होने लगी है. जिन्हें पहनकर युवक-युवतियां गरबा पंडालों में चार-चांद लगाती नजर आ रही हैं.. युवक-युवतियां ड्रेस के लिए तरह-तरह की डिमांड कर रहे हैं.

इस बार काठियावाड़ी लहंगे, हैवी ज्वेलरी, घेरदार लहंगे और कशीदाकारी से बनी ड्रेसेस को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा हाल के दिनों में टीवी सीरियलों में दिखाई जा रही गरबा ड्रेस पर पगड़ी की भी खासी मांग है. ये ड्रेसेस प्रतिदिन के हिसाब से 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक किराए पर भी मिल रही हैं.

इंदौर। शारदीय नवरात्र में जहां मातारानी के पंडालों से शहर जगमगा रहा है. वहीं गरबा की धूम इसे और ज्यादा रोमांचित और उत्साहित बनाती है. दुनिया भर में गुजराती नृत्य परंपरा के प्रतीक गरबा के प्रति युवाओं का क्रेज देखते हुए, अब ये ड्रेस डिजाइनिंग और फैशन जगत का भी अहम हिस्सा बन चुका है.

काठियावाड़ी, घूमर लहंगे और पगड़ी का क्रेज लगाएगा पंडालों में चार-चांद

गरबा के दौरान पहने जाने वाली तरह-तरह की ड्रेस अब इंदौर शहर में भी तैयार होने लगी है. जिन्हें पहनकर युवक-युवतियां गरबा पंडालों में चार-चांद लगाती नजर आ रही हैं.. युवक-युवतियां ड्रेस के लिए तरह-तरह की डिमांड कर रहे हैं.

इस बार काठियावाड़ी लहंगे, हैवी ज्वेलरी, घेरदार लहंगे और कशीदाकारी से बनी ड्रेसेस को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा हाल के दिनों में टीवी सीरियलों में दिखाई जा रही गरबा ड्रेस पर पगड़ी की भी खासी मांग है. ये ड्रेसेस प्रतिदिन के हिसाब से 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक किराए पर भी मिल रही हैं.

Intro:दुनिया भर में गुजराती नृत्य परंपरा का प्रतीक गरबा अब ड्रेस डिजाइनिंग और फैशन का जरिया भी बन चुका है इंदौर में इसे लेकर क्रेज कुछ इस कदर है कि यहां गुजरात के काठियावाड़ और कक्ष में गरबा के दौरान पहनी जाने वाली तरह-तरह की ड्रेस तैयार की जा रही हैं जिन्हें पहनकर युवक युक्तियां गरबा में थिरकने को तैयार हैं


Body:हर साल नवरात्रि के शुरू होते ही गुलजार होने वाले गरबा ड्रेस के बाजारों में इस बार काठियावाड़ी डिजाइन वह सीरियलों में पहनी जा रही गरबा ड्रेस का खासा क्रेज है प्रतिदिन के हिसाब से ₹500 से लेकर ₹2000 तक के किराए पर मिलने वाली गरबा ड्रेस में भी युवक युक्तियां तरह-तरह की डिमांड कर रहे हैं हालांकि इस बार काठियावाड़ी लहंगे हैवी ज्वेलरी और घेरदार लहंगे और कशीदाकारी से निर्मित ड्रेसेस को ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसके अलावा हाल के दिनों में टीवी सीरियलों में दिखाई जा रही गरबा ड्रेस और पगड़ी की भी खासी मांग है हालांकि बारिश के दौरान फिलहाल बाजारों में शुरुआती दौर में ड्रेस का क्रैश कुछ कम नजर आ रहा है लेकिन धीरे धीरे अब गरबा पंडालों में तरह-तरह की ड्रेस और उनकी रंगत निकलेगी


Conclusion:चेतन करमरिया, ग्राहक
मितेश पटेल दुकानदार
मुकुल सोना ड्रेस डिजाइनर
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.