इंदौर। शारदीय नवरात्र में जहां मातारानी के पंडालों से शहर जगमगा रहा है. वहीं गरबा की धूम इसे और ज्यादा रोमांचित और उत्साहित बनाती है. दुनिया भर में गुजराती नृत्य परंपरा के प्रतीक गरबा के प्रति युवाओं का क्रेज देखते हुए, अब ये ड्रेस डिजाइनिंग और फैशन जगत का भी अहम हिस्सा बन चुका है.
गरबा के दौरान पहने जाने वाली तरह-तरह की ड्रेस अब इंदौर शहर में भी तैयार होने लगी है. जिन्हें पहनकर युवक-युवतियां गरबा पंडालों में चार-चांद लगाती नजर आ रही हैं.. युवक-युवतियां ड्रेस के लिए तरह-तरह की डिमांड कर रहे हैं.
इस बार काठियावाड़ी लहंगे, हैवी ज्वेलरी, घेरदार लहंगे और कशीदाकारी से बनी ड्रेसेस को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा हाल के दिनों में टीवी सीरियलों में दिखाई जा रही गरबा ड्रेस पर पगड़ी की भी खासी मांग है. ये ड्रेसेस प्रतिदिन के हिसाब से 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक किराए पर भी मिल रही हैं.