इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर में ड्यूटी पर तैनात जीआरपीएफ पुलिस कर्मियों के आज कोरोना संक्रमण के टेस्ट लिए गए. जहां इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए रेलवे जीआरपीएफ पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स को संक्रमण का खतरा बन सकता है.
इंदौर जीआरपीएफ थाने में पदस्थ करीब 50 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण संबंधित टेस्ट किए गए. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. जीआरपीएफ अधिकारियों के अनुसार कई पुलिसकर्मी और अधिकारी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमण होने का खतरा बना रहता है, इसी के चलते एहतियातन तौर पर सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के जांच सैंपल लिए गए हैं ताकि सभी की वर्तमान स्थिति पता लगाई जा सकें.
स्वास्थ विभाग संबंधित टीम ने जीआरपीएफ थाने पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के जाच सैंपल लिए. सैंपल की रिपोर्ट जल्द आने की बात कही गई है. इसके पहले शहर में कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसी के चलते ऐतिहासिक तौर पर जीआरपीएफ द्वारा सभी पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई है.