ETV Bharat / state

DAVV में होगा दीक्षांत समारोह, राजभवन से मिली अनुमति

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन 18 फरवरी को किया जायेगा, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

DAVV
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:19 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय में अब लंबे समय के बाद विभिन्न विषयों में डिग्री पाने वाले छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब राजभवन से दीक्षांत समारोह की अनुमति मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

18 फरवरी को होगा दीक्षांत समारोह

विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के अनुसार, दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद राजभवन से दीक्षांत समारोह को लेकर अनुमति जारी कर दी गई है. 18 फरवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जल्द ही इसकी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी. दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न तरह की कमेटियों का गठन पूर्व में ही किया गया था.

रेणु जैन, कुलपति
परंपरागत रूप से होगा दीक्षांत समारोहकुलपति रेणु जैन के अनुसार, विश्वविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह को परंपरागत रूप से ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें शामिल होने वाले छात्रों को मालवीय पगड़ी और जैकेट पहनाई जाएगी. छात्र निर्धारित पोशाक में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. पूर्व में यह दीक्षांत समारोह कोरोना महामारी के चलते स्थगित किया गया था. 200 छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मेडलविश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह में करीब 200 छात्रों को गोल्ड मेडल पुरुस्कृत किए जाएंगे. साथ ही विभिन्न विभागों की डिग्रियां भी प्रदान की जाएगी. यह संख्या पूर्व में आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह में तय की गई थी. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को कराना होगा पंजीयनकुलपति के अनुसार, दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीयन कराना होगा. पंजीयन के मुताबिक ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों की व्यवस्था की जाएगी.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय में अब लंबे समय के बाद विभिन्न विषयों में डिग्री पाने वाले छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब राजभवन से दीक्षांत समारोह की अनुमति मिलने के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

18 फरवरी को होगा दीक्षांत समारोह

विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन के अनुसार, दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन को पत्र लिखा गया था, जिसके बाद राजभवन से दीक्षांत समारोह को लेकर अनुमति जारी कर दी गई है. 18 फरवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जल्द ही इसकी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी. दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न तरह की कमेटियों का गठन पूर्व में ही किया गया था.

रेणु जैन, कुलपति
परंपरागत रूप से होगा दीक्षांत समारोहकुलपति रेणु जैन के अनुसार, विश्वविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह को परंपरागत रूप से ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें शामिल होने वाले छात्रों को मालवीय पगड़ी और जैकेट पहनाई जाएगी. छात्र निर्धारित पोशाक में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. पूर्व में यह दीक्षांत समारोह कोरोना महामारी के चलते स्थगित किया गया था. 200 छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मेडलविश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह में करीब 200 छात्रों को गोल्ड मेडल पुरुस्कृत किए जाएंगे. साथ ही विभिन्न विभागों की डिग्रियां भी प्रदान की जाएगी. यह संख्या पूर्व में आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत समारोह में तय की गई थी. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को कराना होगा पंजीयनकुलपति के अनुसार, दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीयन कराना होगा. पंजीयन के मुताबिक ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों की व्यवस्था की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.