इंदौर। सीएसपी जयंत राठौर के थप्पड़ से अब सियासत भी गूंजने लगी है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की है. साथ ही CSP और SDM के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आपको बता दें, इंदौर में तेजपुर गड़बड़ी से राजेंद्र नगर तक सड़क पर बने अतिक्रमण को हटाया जा रहा था. जिसका कई दुकानदार विरोध कर रहे थे. इस दौरान स्थिति को संभालने पहुंची पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की. वहीं सीएसपी को एक दुकानदार को थप्पड़ मारते देखा गया था. SDM को भी एक बुजुर्ग को लात मारते देखा गया. जिसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.
कांग्रेस के गंभीर आरोप
कांग्रेस ने सीएसपी और एसडीएम के मारपीट करने पर आपत्ति जताई. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने कहा, 'जब विधायकों के साथ एक एसडीएम जमीन पर बैठकर चर्चा कर रहे थे, तो सीएम शिवराज ने उनका तबादला कर दिया था. ये सीएसपी बुजुर्ग लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौच कर रहे हैं, क्या वो आंतकी था या कोई चोर, वो तो उनसे दुकान ना तोड़ने का निवेदन कर रहा था. उसके साथ इस तरह का सलूक ठीक नहीं है, यह तो जंगल राज जैसे हो गया है'. प्रदेश प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने आगे कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करती है.
CSP ने दुकानदार को मारा थप्पड़, अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान आया गुस्सा, देखें वीडियो
बता दें, कार्रवाई के दौरान पुलिस को कई दुकानदारों के साथ मारपीट करते देखा गया था. इसी के विरोध में कांग्रेस उतरी है और लगातार इसका विरोध कर रही है. वहीं अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान इलाके की 40 से ज्यादा दुकानें ध्वस्त की गईं थी.