इंदौर। मध्यप्रदेश में निवेश की बेहतर संभावनाएं जुटाने में लगे कमलनाथ ने प्रदेश के उद्यमियों को राज्य में देसी-विदेशी निवेश बढ़ाने और मध्य प्रदेश की प्रोफाइल बदलने की सीख दी. शुक्रवार को इंदौर दौरे के दौरान उन्होंने आशा कन्फेक्शनरी का अवलोकन किया, जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपस्थित जनसमुदाय और उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिक क्रांति लाना है और औद्योगिक क्रांति लाने के लिए मध्य प्रदेश की प्रोफाइल बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तुलना छोटे राज्यों से नहीं बल्कि कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे वकसित राज्यों से करनी होगी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि प्रदेश में वन संसाधन खनिज और मानव संसाधन पर्याप्त है. यहां सांस्कृतिक विविधता है और प्रदेश 5 राज्यों से घिरा हुआ है, जिसके कारण यहां विशेषज्ञों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा उद्योगों के लिए जमीन, कच्चा माल, उद्यमी और पूंजी के अलावा इच्छाशक्ति की जरूरत होती है, और इच्छा शक्ति से ही कोई भी व्यक्ति सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है.
उन्होंने कहा कि इंदौर पीतमपुर में उद्यमियों ने रोजगार वाणिज्य और उद्योग की दिशा में काम किया है. रोजगार लगाना तो आसान है लेकिन यातायात और विपणन उद्योगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस दौरान उन्होंने आशा कन्फेक्शनरी के दीपक दरयानी और श्रीमती आशा दरयानी जैसे उद्यमियों से आह्वान किया कि अब उन्हें बेरोजगार नौजवानों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित प्रशिक्षित और मार्गदर्शक करना होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ गृहमंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और बुरहानपुर के विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा समेत आदि लोग मौजूद रहे.